World Cup 2023 IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज विश्वकप का महा मुकाबला चल रहा है इस मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला है. दरअसल इंग्लैंड को टीम ने टॉस जीत इकाना के ग्राउंड पर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पिच के मुताबिक इंग्लैंड के लिए निर्णय बिलकुल सही साबित हो रहा. दरअसल भारत ने शुरुआत में ही इस पिच पर दो विकेट गवा दिए. पहले घातक ओपनर शुभमन गिल चलते बने उसके बाद कोहली ने भी आज निराश किया.
विराट लौटे शून्य पर
Virat Kohli dismissed for a 9 ball duck. pic.twitter.com/cduX7jvWTI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2023
भारत के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली आज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. दरअसल शुरुआत में ही शुभमन गिल का विकेट गिरने के कारण टीम पर प्रेशर आ गया थी. शुभमान के आउट होते ही विराट मैदान पर उतरे. विराट ने इंग्लिश प्लेयर्स के सामने केवल 9 गेंद ही खेल पाए. और वह बिना रन बनाए पवेलियन की ओर लौट गए. आपको बता दें विराट के लिए यह इस विश्वकप का सबसे खराब प्रदर्शन था. इससे पहले विराट पाकिस्तान के सामने मात्र 16 रन बना कर पवेलियन लौट गए थे.
भारत की स्थिति नाज़ुक
आपको बता दें विराट ने इस विश्वकप खूब रन बटोरे हैं. उनके बल्ले से अबतक तीन अर्धशतक और 1 शतकीय पारी खेली है. फैंस को विराट में इस मुकाबले से काफी ज्यादा उम्मीदें थी. विराट अगर आज शतकीय पारी खेलते तो वह सचिन के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाते. वहीं आपको ब्राब्दे मैदान पर अभी कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. फैंस को रोहित से काफी ज्यादा उम्मीदें है. शुरुआती समय के भारत इस मुकाबले में थोड़ा लड़खाया हुआ दिखाई दे रहा है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें