लाइफस्टाइल"Carry on jatta 3": रिलीज हुई "कैरी ऑन जट्टा...

“Carry on jatta 3”: रिलीज हुई “कैरी ऑन जट्टा 3” का धमाकेदार ट्रेलर, लॉन्च में पहुंचे आमिर खान ने कही ये बड़ी बात

-

होमलाइफस्टाइल"Carry on jatta 3": रिलीज हुई "कैरी ऑन जट्टा 3" का धमाकेदार ट्रेलर, लॉन्च में पहुंचे आमिर खान ने कही ये बड़ी बात

“Carry on jatta 3”: रिलीज हुई “कैरी ऑन जट्टा 3” का धमाकेदार ट्रेलर, लॉन्च में पहुंचे आमिर खान ने कही ये बड़ी बात

Published Date :

Follow Us On :

“Carry on jatta 3:“आमिर खान को हाल ही में एक ट्रेलर लॉन्च में स्पॉट किया गया है. इस दौरान एक्टर लंबे बालों और हल्की दाढ़ी-मूछों के साथ नज़र आए. साथ ही उन्होंने बेहद नार्मल कपड़े पहने थे. वहीं, इस दौरान एक्टर को ढोल-नगाड़ों के साथ थिरकते हुए देखा गया और उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ भी जमकर भांगड़ा किया. वहीं वहां मौजूद लोगों ने भी उनके साथ भांगड़ा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

फ़िल्म रिलीज़ पर अमीर खान ने कही ये बात (“Carry on jatta 3”)

इस दौरान फैंस ने एक्टर के लुक को लेकर उनसे सवाल किए, तो अभिनेता ने सबका कंफ्यूजन दूर करते हुए कहा कि- “देखो कुछ नहीं है…..अभी मैं बस शेव नहीं कर रहा हूं और बालों को काट नहीं रहा हूं….” इस सवाल पर कि आमिर ने “लाल सिंह चड्ढा” के बाद कोई फिल्म क्यों नहीं की इसपर एक्टर ने कहा है कि वे अभी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :The Kerala Story: फ़िल्म “द केरल स्टोरी” की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई, विरोध के बीच भी जलवा कायम

इसके साथ ही आमिर खान ने कहा कि क्योंकि वे “कैरी ऑन जट्टा” के ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं तो सभी को उसी के बारे में बात करनी चाहिए.आमिर ने आगे कहा कि क्योंकि आप सभी एक्साइटेड होंगे, तो मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं. मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है.

मैं अपनी फैमिली के साथ वक्त गुजारना चाहता हूं और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. इसके साथ ही आमिर ने ये भी कहा कि वे फिल्म तभी करेंगे जब वे इमोशनली किसी फिल्म के लिए तैयार होंगे.” वहीं, एक्टर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Bajaj Pulsar 125 और Pulsar 150 में कौन है आपके बजट में फिट, देखें

Bajaj Pulsar 125 Vs Pulsar 150: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you