भारतहे भगवान! 51 दिन के टूर का किराया 50...

हे भगवान! 51 दिन के टूर का किराया 50 लाख,आखिर क्यों इतना महंगा है Ganga Vilas Cruise,जानें

दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास क्रूज शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर की .

-

होमभारतहे भगवान! 51 दिन के टूर का किराया 50 लाख,आखिर क्यों इतना महंगा है Ganga Vilas Cruise,जानें

हे भगवान! 51 दिन के टूर का किराया 50 लाख,आखिर क्यों इतना महंगा है Ganga Vilas Cruise,जानें

Published Date :

Follow Us On :

Ganga Vilas Cruise: दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास क्रूज शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर की .ये क्रूज किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. ये देखने  में इतना खूबसूरत है कि आप इसे बार बार निहारते रह जाएंगे. लेकिन 51 दिनों की लग्जरी यात्रा में आपको लाखों रुपये चुकाने होंगे. तब जाकर आप इसके सफर का लुत्फ उठा सकते हैं.इसमें प्रति यात्री 50 से 55 लाख रुपये खर्च होंगे, ये यात्रा भारत के पांच राज्यों और बांग्लादेश को कवर करने वाली.हालांकि आप इसमें छोटे पैकेज भी ले सकते हैं.

Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)
Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)

लेकिन इसकी सैर करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.ये इंतजार पूरा 2 साल से ज्यादा का होगा. जानकारी के मुताबिक, एमवी गंगा विलास क्रूज मार्च 2024 तक पूरी तरह से बुक है. बुकिंग कराने वालों में ज्यादातर यात्री अमेरिका और यूरोप के रहने वाले हैं.आगे जो लोग इस क्रूज पर यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए अप्रैल 2024 से बुकिंग उपलब्ध है.

Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)
Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)

स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों के साथ एमवी गंगा विलास क्रूज अपनी अपनी पहली यात्रा पर निकला है.इस क्रूज के जरिए यात्री वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर की यात्रा करेंगे

Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)
Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)

51 दिनों की लग्जरी यात्रा में प्रति यात्री 50 से 55 लाख रुपये खर्च होंगे, लग्जरी सुविधाओं से लैस ये क्रूज 17 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा. इस यात्रा में बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थल कवर होंगे

Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)
Ganga Vilas Cruise(Image source-Google)

क्रूज की सबसे खास बात ये है कि इसमें ना तो मांसाहारी भोजन दिया जाएगा और ना ही शराब परोसी जाएगी.एमवी गंगा विलास भारत में बना पहला क्रूज पोत है, ये 62 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है . इस लग्जरी क्रूज में तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट और सभी लग्जरी सुविधाएं हैं

ये भी पढ़ें : Joshimath Sinking: आ रही है तबाही ! 5.4 CM धंस गया जोशीमठ, ISRO ने जारी की सैटेलाइट तस्वीर

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you