ऑटोडैशिंग लुक और शानदार खूबियों से लैस इस EV...

डैशिंग लुक और शानदार खूबियों से लैस इस EV ने मचाया तहलका, बस 3 घंटे करो चार्ज और लो घंटो सफर के मजे

-

होमऑटोडैशिंग लुक और शानदार खूबियों से लैस इस EV ने मचाया तहलका, बस 3 घंटे करो चार्ज और लो घंटो सफर के मजे

डैशिंग लुक और शानदार खूबियों से लैस इस EV ने मचाया तहलका, बस 3 घंटे करो चार्ज और लो घंटो सफर के मजे

Published Date :

Follow Us On :

PURE EV EcoDryft : बढ़ते फ्यूल की कीमत के कारण अब लोग धीरे धीरे इलेक्ट्रिक या फिर सीएनजी मॉडल की तरफ रुख कर रहे हैं. क्योंकि इसे चलाने में पेट्रोल डीजल इंजन से काफी कम खर्च आती है. इसके साथ ही ये वातावरण को शुद्ध रखने का काम करता है. वर्तमान समय में ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आय दिन ग्राहकों के लिए नए टेक्नोलॉजी पर बेस्ड व्हीकल लेकर आती है. जिससे अब ग्राहकों के पास ढेरों ऑप्शन हो गए हैं. यदि आप भी सस्ते में कोई बढ़िया दोपहिया वाहन लेने का सोच रहे हैं तो क्यों न इस बार स्कूटर की जगह बाइक को लिया जाए?

PURE EV EcoDryft बाइक PURE EV की एक खास पेशकश है. इस बाइक में इतनी खूबियां मिलती है कि इसके आगे कीमत का कोई मोल नहीं है. बता दें, इसे एक बार चार्ज करने पर आप 130 किलोमीटर तक का सफर बिना रुके कर सकते हैं.तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं….

ये भी पढे़ : इधर उधर की बात छोड़ो… महज ₹30 हजार में घर ले जाओ Honda Activa स्कूटर, ऐसा मौका नहीं मिलेगा दुबारा

PURE EV EcoDryft : बैटरी पैक

डैशिंग लुक आया वाली PURE EV EcoDryft electric बाइक को एक वेरिएंट में पेश किया गया है. कम्पनी की ये बाइक 3000W के मोटर द्वारा संचालित है और ये सिंगल चार्ज में 80 से 130km तक चलाया जा सकता है. वहीं, ये 75km/h का टॉप स्पीड ऑफर करती है. इस 3kWh वाली बैटरी पैक को महज 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और ये 10 सेकंड में 0 से 60 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है.

इस खूबियों से है भरपूर

आपको बता दें, इस ईवी में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और एंटी थेप्ट अलार्म जैसी सुविधाएं दी गई है. वहीं, बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिया गया है. इसके अलावा इसमें एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स, टर्न सिग्नल लाइट्स आदि मिलते हैं. वहीँ इसकी कीमत 1.20 लाख रूपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you