ऑटोJAWA & Yezdi Motorcycle : रॉयल एनफील्ड का खेल...

JAWA & Yezdi Motorcycle : रॉयल एनफील्ड का खेल खत्म! कम कीमत में धांसू बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत

JAWA & Yezdi Motorcycle

-

होमऑटोJAWA & Yezdi Motorcycle : रॉयल एनफील्ड का खेल खत्म! कम कीमत में धांसू बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत

JAWA & Yezdi Motorcycle : रॉयल एनफील्ड का खेल खत्म! कम कीमत में धांसू बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत

Published Date :

Follow Us On :

JAWA & Yezdi Motorcycle: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी JAWA & Yezdi Motorcycle ने साल की शुरुआती दिनों में ही अपने बेस्ट सेलिंग बाइक (Best Selling Bike) को नए वेरिएंट्स और कलर (New Variants and Colour) के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक साथ दो बाइक Jawa 42, Yezdi Roadster को पेश किया है.

क्या है बाइक की प्राइस?

कंपनी ने Jawa 42 को Cosmic Carbon शेड में पेश किया है. जिसकी कीमत 1.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है, जबकि Yezdi Roadster को नए क्रिमसन डुअल-टोन पेंट स्कीम में पेश किया गया है.जिसे 2.04 लाख रूपए(एक्स शोरूम) में पेश किया गया है.

इंजन (Engine)

बुलेट जैसी दिखने वाली इस बाइक को बिलकुल नए अंदाज में पेश किया गया है. अगर बात इन बाइक्स की इंजन की करें तो -Yezdi Roadster में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 29.2 bhp की पावर और 28.95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.जबकि Jawa- 42 294.72cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 27 bhp की पावर और 26.84 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मौजूद है.

बुलेट को देगी जोरदार टक्कर

JAWA Classic Legends के CEO , आशीष सिंह जोशी ने अपने बाइक्स के रंगों को लेकर बताया कि “ये दो नए रंग इस गाड़ी को और अट्रैक्टिव बनाते हैं.आगे उन्होंने कहा कि, अभी तो बस शुरुआत है, हम आने वाले साल में अपनी बाइक्स में और अधिक चेंजेस करेंगे. आपको बता दें कि, यह गाडियां रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को टक्कर देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: ये भी जानें: पेट्रोल इंजन के साथ क्यों नहीं आती है टाटा सफारी सहित ये SUV Cars,पढ़ें रोचक कारण

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you