ऑटोBike Riding Tips: आप भी ठंड में बाइक से...

Bike Riding Tips: आप भी ठंड में बाइक से चलते हैं तो खरीद लें ये जरूरी चीजें,वरना हो सकता है ये नुकसान

-

होमऑटोBike Riding Tips: आप भी ठंड में बाइक से चलते हैं तो खरीद लें ये जरूरी चीजें,वरना हो सकता है ये नुकसान

Bike Riding Tips: आप भी ठंड में बाइक से चलते हैं तो खरीद लें ये जरूरी चीजें,वरना हो सकता है ये नुकसान

Published Date :

Follow Us On :

Bike Riding In Winter: ठंड के मौसम में बाइक राइडिंग करने वालों को अधिक ठंड, धुंध में गाड़ी चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. अधिक ठंड पड़ने के बाद सुबह शाम चारों ओर सिर्फ ढूंढ ही नजर आती है, जिसके कारण हमें सही से कुछ दिखाई नहीं देती है और बड़ी दुर्घटना होने के चांसेज बढ़ जाते हैं.

Bike Riding(Image Source-Google)

ऐसे में बाइक चालक के पास कुछ खास एक्सेसरीज का होना बहुत जरूरी है. जो आपको बाइक चलाते वक्त ठंड, और बड़ी दुर्घटनाओं से प्रोटेक्ट करेगी. तो आइए आज के इस लेख में हम bloggistan के खास पाठक को ठंड के मौसम में बाइक चलाते समय उपयोग होने वाले जरूरी एक्सेसरीज के बारे में जानकारी देंगे.

बाइक राइडर्स जैकेट होना चाहिए

ठंडी में बाइकर्स के पास राइडिंग वाला जैकेट का होना बहुत जरूरी है. ये जैकेट न केवल आपको ठंड से बचाती है, बल्कि दुर्घटनाओं से भी बचाव करती है. यह जैकेट हमारे कपड़ों को भी गंदा होने से बचाती है.


फेस कवर मास्क होना चाहिए

फेस कवर मास्क सिर्फ बाइक चलाते वक्त ही नहीं नॉर्मल डे में भी काफी जरूरी होता है.यह आपके चेहरे को अच्छी तरह कवर कर धूल, कण, पार्टिकल्स और ठंडी के दिनों में कुहासा तथा ठंड से आपको प्रोटेक्ट करता है. बाइक चलाते वक्त आपने यह नोटिस किया होगा कि ये छोटे छोटे पार्टिकल्स आपको काफी परेशान करता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.

पावरफुल हेलमेट होना चाहिए

सर्दियों के लिए गॉगल्स वाला यह स्टाइलिश हेलमेट खासकर राइडर्स के लिए बनाया डिजाइन किया गया है. यह हेलमेट न केवल हमे ठंड से प्रोटेक्ट करता है, बल्कि यह हमारे सर को भी सुरक्षा प्रदान करता है. साथ ही, यह हमे धुंध में साफ देखने में मदद भी करता है, जिससे दुघर्टना के चांसेज कम जाते हैं.


बेस्ट क्वालिटी का हैंड ग्लव्स

ठंड के दिनों में आम लोग ग्लब्स पहनते हैं ऐसे में बाइक राइडर्स के पास एक बढ़िया हैंड ग्लव्स का होना बहुत जरूरी है. यह हैंड ग्लव्स अधिक दूर राइडिंग के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. यह हाथ को गर्म रखती है, जिससे गाड़ी सही तरीके से चल पाती है. अगर आपके हाथ ठंडे पड़ गए तो, दुर्घटना होने के चांसेज बढ़ जाते हैं.इसलिए ठंड से बचने के लिए बाइकर्स को अच्छी क्वालिटी के ग्लव्स आपके पास होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ भारत में होगी BYD की धाकड़ एंट्री,देखिए पूरी लिस्ट

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you