AutoToyota की इस 5 सीटर सेडान में 524 लीटर...

Toyota की इस 5 सीटर सेडान में 524 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

-

होमAutoToyota की इस 5 सीटर सेडान में 524 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

Toyota की इस 5 सीटर सेडान में 524 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

Published Date :

Follow Us On :

Toyota Camry: इंडियन कार बाजार में हाई क्लास सेडान कारों का अलग ही सेगमेंट है। लोग इन कारों को स्टेटस सिंबल मानते हैं। इन गाड़ियों में बड़े बूट स्पेस के साथ लग्जरी फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। बाजार में टोयोटा की ऐसी ही एक कार है Camry. यह कार 524 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती हैं। यह लॉन्ग रूट फैमिली कार हैं।

सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Toyota Camry पांच सीटर सेडान कार है। यह कार शुरुआती कीमत 46.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में फिलहाल एक वेरिएंट आता है। इस लग्जरी कार में 2487 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह इंजन सिंगल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस स्मार्ट कार में सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में बड़े टायर साइज दिया गया है।

सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं

टोयोटा की इस पावरफुल कार में 2487 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह जानदार इंजन 175.67 bhp की पावर देता है। कार में flex-fuel वर्जन का भी ऑप्शन मिलता है। यह सभी एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस कार में सात मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

तीन मोड Sport, Eco और Normal

Toyota Camry कंपनी की हाइब्रिड कार है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कार को एडिशन पावर देती है। इस मोटर के साथ कार कुल 218 PS तक की पावर जनरेट करती है। इस कार में तीन मोड Sport, Eco और Normal आते हैं। इस कार में 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। कार में तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसमें एयरबैग, पार्क असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटभ् कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

पाकिस्तानी फैंस को Virendra Sehwag ने लगाई लताड़, ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

Virendra Sehwag: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और घाटकबल्लेबाज...

Tata Nexon  और Kia Sonet  से लोहा लेने आ रही Mahindra की यह नई कार, जानें फुल डिटेल

Mahindra XUV 200: इंडियन कार मार्केट सब कॉम्पैक्टर एसयूवी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you