Site icon Bloggistan

Maruti Swift का टॉप मॉडल को सिर्फ 1 लाख में ले आएं घर, जानें कैसे?

Maruti Swift

Maruti Swift (Google)

Maruti Swift : मारुति स्विफ्ट देश की सबसे लोकप्रिय हैचबैक कारों के लिस्ट में शुमार है. यह वर्षो से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. वहीं पिछले महीने के कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, यह सबसे अधिक बिकने वाली कारों के लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी. ऐसे में अगर आप भी इस धांसू कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन इतना पैसा नहीं होने के कारण पीछे हट जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Maruti Swift (Google)

बता दे कि, मारुति स्विफ्ट का टॉप मॉडल स्विफ्ट ZXI Plus DT AMT को खरीदने के लिए कंपनी आपको फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है. आप कम्पनी के फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इस हैचबैक कार को अपने नाम करा सकते हैं. बता दे कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.98 लाख रुपये है. वहीं इसकी ऑनरोड कीमत लगभग 10 लाख रुपये पड़ेगी.

Top Electric Cars: पहली नजर में दिल को छू लेगी ये धांसू कारें, सलेक्ट कीजिए अपनी फेवरेट कार

क्या है कंपनी का फाइनेंस प्लान?

अगर आपके पास कार को खरीदने के लिए इतना बजट नहीं हैं तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इस कार को खरीदने के लिए आपको किसी भी ऑनलाइन बैंक, डाउन पेमेंट पर 9,06,663 रुपए की राशि मिल जायेगा. इसके बाद आप इन पैसों में से 1 लाख रुपए कम्पनी को देकर अपनी मन पसंद मारुति स्विफ्ट को खरीद सकते हैं. अगर आप 10% के ब्याज दर से लोन लेते हैं, तो आपकी लोन की अवधि को 5 साल का होगा. ऐसे में आपको हर महीने करीब 19,264 रुपये की ईएमआई देनी होगी. आप 5 वर्षों में कुल ऋण राशि (9,06,663 रुपये) लेते हैं, तो आपको लगभग 2.49 लाख रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा.

Maruti Swift : फीचर्स और इंजन

इस हैचबैक कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 90PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वही इस कार के इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है. कार का माइलेज पेट्रोल मोड में लगभग 22 किमी/लीटर और सीएनजी में लगभग 30.90 किमी/किग्रा है.

ये भी पढ़ें : OMG! ये साइकिल जैसी दिखने वाली बाइक 7.73 करोड़ में बिकी, जानें ऐसा क्या है खास?

Maruti WagonR : मात्र 60 हजार में घर ले जाए ये धांसू कार, माइलेज मिलेगा 34kmpl, जानें

Exit mobile version