Site icon Bloggistan

Realme ने अपना 240W फास्ट चार्जिग वाला धांसू फोन किया लॉन्च,मिनटों में बैटरी कर देगा फुल,देखें डिटेल

Realme GT Neo 5

image credit(Google)

Realme GT Neo 5 Launched: प्रसिद्ध स्मार्फोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए फोन रियलमी जीटी नियो 5 (Realme GT Neo 5) को लॉन्च कर दिया है.इस फोन सबसे बड़ी खासियतों में से एक खासियत ये है कि 240W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन उसका सबसे ज्यादा फास्ट चार्जिंग का स्मार्टफोन है.आइए आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन,फीचर और कीमत के बारे में बताते हैं.

image credit(Google)

Realme GT Neo 5 Specifications

फोन को 240W और 150W फास्ट चार्जिंग वेरियंट में पेश किया गया है. Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.74 इंच 10-बिट AMOLED स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ पेश की गई है.2772 x 1240 पिक्सल इसका रेजॉलूशन है.

फोन 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है. रैम की अगर बात करें तो फोन के 240W फास्ट चार्जिंग वाले वेरियंट में 256 GB रैम जबकि 150W चार्जिंग वेरियंट में 8GB, 12GB और 16GB रैम का ऑप्शन दिया गया है. 256GB स्टोरेज फोन में 1TB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है. इन तीनों रैम ऑप्शन के साथ 256GB स्टोरेज मौजूद है।

Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ पेश किया गया है. फोन में 112 डिग्री FoV के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं.सेल्फी और विडियो के फोन में 16MP Samsung सेंसर मिलता है. 240W चार्जिंग सपोर्ट फोन में पॉवर देने के 4600mAh की बैटरी गई है.150W चार्जिंग सपोर्ट वाले वेरियंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Price

240W सपोर्ट वाले Realme GT Neo 5 की कीमत 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 42,600 रुपये) है.

वहीं 150W चार्जिंग सपोर्ट वाले जीटी नियो 5 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 32,900 रुपये) है. वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 2,899 युआन (करीब 35,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : अब Dsney चैनल ने भी अपने 7 हजार कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता,जानें कारण

Exit mobile version