Site icon Bloggistan

Realme 10 Pro 5G: गजब! मात्र 999 रुपए में खरीदें 18999 रुपए वाला ये शानदार फोन, देखें डिटेल

Realme 10 Pro 5G

Realme 10 Pro 5G (Source-Google)

Realme 10 Pro 5G: अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह बिलकुल सही समय है क्योंकि ई कॉमर्स कम्पनी filpkart हर बार की तरह इस बार भी हैंडसेट पर तगड़ी छूट दे रही है. ऐसे में आप भी अपना मन पसंद समार्टफोन को अच्छा खासा डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा.

Realme 10 Pro 5G (Source-Fliplart)

यदि आप रियलमी के ग्राहक हैं और लंबे वक्त से realme का फोन खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. क्योंकि Realme अपने फोन realme 10 Pro 5G पर भारी छूट ऑफर कर रहा है. बता दे कि इस फोन को कई ऑफर और डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर उपलोड किया गया है. ऐसे में आइए जानते है इस सस्ते फोन को कैसे अपना बना सकते हैं.

Realme के इस स्मार्टफोन की असल कीमत 20,999 रुपए है जिसे 9% के डिस्काउंट के तहत ₹18,999 में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, जिसमे आप कुल 2 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं. साथ ही आप इस फोन को बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. बता दे कि इस फोन पर Flipkart Axis Bank Card के जरिए 5% का कैशबैक पा सकते हैं. वही अगर आपके पास फिल्पकार्ट गिफ्ट वाउचर है तो आपको 500 रुपए का छूट मिल सकता है.

18,000 रुपए का धाकड़ एक्सचेंज ऑफर

अगर आप नया फोन लेने का सोच रहे हैं और आपके पास पहले से एक पुराना फोन है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं. बता दे कि अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक है तो आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए 18 हजार रुपए का छूट पा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे , इतना डिस्काउंट पाने के लिए आपके पुराने फोन का हालत अच्छी होनी चाहिए, वरना आपको इससे कम डिस्काउंट भी मिल सकता है. इसके अलावा अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो आप इस फोन को ईएमआई पर भी ले सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने ₹659 का ईएमआई भरना होगा. इस तरह आपको एक साथ 19 हजार रुपये नहीं देने होंगे.

Realme 10 Pro 5G की खासियत

यदि आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन में 17.07cm (6.72 inch) Full HD+ Display मिलेगी. इसके अलावा इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं फोन में 5000 mAh की बैटरी पावर दी गई है. Realme 10 pro 5G Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है जिसमे प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिप का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें: ₹500 से भी कम में Usha की बेहतरीन Electric Sewing Machine को ले आएं घर,अंधेरे में भी सिल जायेंगे कपड़े

Exit mobile version