Site icon Bloggistan

Instagram पर नहीं दिखाना चाहते अगर खुद को ऑनलाइन,तो इस शानदार फीचर का करें इस्तेमाल,पढ़ें

Instagram down again

Instagram down again

Instagram Tips: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम (Instagram) युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर फोटो, वीडियो और शॉर्ट रील्स को लोग विशेष रूप से डालते हैं. चैटिंग करने में भी इसका उपयोग करते हैं.आज हम आपको इंस्टाग्राम के ऐसे एक्टिविटी स्टेटस फीचर के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. चलिए करते हैं शुरू.

Instagram

क्या है एक्टिविटी स्टेटस (Activity Status)

आप जब व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं तो आप सामने वाले के बारे में देख सकते हैं कि वह ऑनलाइन है या ऑफलाइन है ऐसे ही इंस्टाग्राम में भी जब दो लोग आपस में बात करते हैं तो वह देख सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति कब ऑनलाइन है और कब ऑफलाइन. कई बार कुछ लोग अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा के कारण चाहते हैं कि उनका ऑनलाइन स्टेस्टस कोई ना देख पाए. ऐसे ही लोगों के ऑनलाइन स्टेटस को छुपाने में एक्टिविटी स्टेटस मदद करता है.

ऐसे छुपाए ऑनलाइन स्टेटस

ये भी पढ़ें: ChatGPT: चैट जीपीटी कैसे गूगल के लिए बन गया है खतरा,जानें

Exit mobile version