Site icon Bloggistan

Black sesame:सफेद बालों को काला करेगा तिल से बना ये चमत्कारी हेयर पैक,जानें लगाने का तरीका

Black sesame for hair

Black sesame for hair

Black sesame: आज कल की लाइफस्टाइल और मिलावटी खानपान लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है.लिहाजा इसका असर उनके बालों पर भी पड़ रहा है.लोगों के बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं.इतना ही नहीं कम उम्र में भी बालों के सफेद होने की समस्या आम हो गई है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आपके बाल एक चमत्कारी हेयर पैक से काले हो सकते हैं.जी हां वो हेयर पैक है तिल का लेप.अगर आप तिल से बना हेयर पैक लगाते हैं तो ये आपके बालों को पोषण देने के साथ उन्हें काला भी करेगा.

काले तिल(Black sesame) में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है जो बालों की ग्रोथ और कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करता है.काले तिल का हेयर पैक लगाने से आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. जिससे सफेद बालों की समस्या से निजात मिलती है. चलिए जानते हैं कि इस हेयर पैक को कैसे तैयार करें और इसके क्या फायदे हैं.

काले तिल से बना हेयर मास्क

कैसे बनाएं हेयर पैक

इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको काले तिल को पीस कर इसका पाउडर बनाना होगा.अब एक बाउल में अपने बालों के हिसाब से तिल का पाउडर लें.इसमें एलोवेरा जेल और प्याज का रस डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें.अब इस हेयर पैक को अपने बालों पर अप्लाई करें.करीब 1 घंटे तक इस हेयर पैक को लगा रहने दें.जब ये सूख जाएं तो इसे धो दें.इस हेयर पैक को लगाने के बाद इसका असर आपको तुरंत दिखने लगेगा.

तिल से बने हेयर पैक लगाने के फायदे

सफेद बाल होते हैं काले !

अगर आप इस हेयर पैक को लगाते हैं तो आपको सफेद बालों की समस्या से निजात मिलती है.ये पोर्स में कोलेजन बूस्ट करने का काम करता है.

झड़ते बालों के लिए चमत्कारी

अगर आप भी झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं तो आपको तिल का हेयर पैक जरूर लगाना चाहिए.ये ना केवल आपके बालों की ड्राइनेस को कम करता है बल्कि इन्हें अंदर से नमी पहुंचाने का काम भी करता है.जिससे आपके झड़ते हुए बालों से निजात मिल सकती है.

पाएं शाइनी बाल

जी हां तिल में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है जो आपके बालों की खोयी चमक वापस लाता है.इस हेयर पैक को लगाने से ना केवल आपको रूखे बेजान बाल से निजात मिलेगी, बल्कि रेशमी जुल्फें भी मिलेंगी.

डैंड्रफ के लिए रामबाण

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आपको तिल का हेयर पैक जरूर लगाना चाहिए.ये ड्राई स्कैल्प की समस्या से निजात दिलाता है.तिल के एंटी बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें : Raw Milk Benefits: आलिया जैसी स्किन की है चाहत तो लगाएं कच्चा दूध,फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Exit mobile version