Site icon Bloggistan

SUV XUV400 Launch: Tata Nexon EV का खेल हुआ खत्म, महिंद्रा ने लॉन्च की सबसे सस्ती पहली एसयूवी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 456KM दौड़ेगी

Discounts on Mahindra Cars Mahindra SUV XUV400

Mahindra SUV XUV400 (Credit-Mahindra Twitter Account)

SUV XUV400 Launch: Mahindra and Mahindra group ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक XUV XUV400 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी इलेक्ट्रिक कार की कीमतों की घोषणा कर दी है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15.99 लाख रुपए(X-Showroom) तय की गई है.

कंपनी ने अपने टारगेट को साझा करते हुए बताया हैं कि, उनका लक्ष्य 20,000 यूनिट्स को डिलीवर करना है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट XUV 400 EC और XUV 400 EL में पेश किया है. बता दे कि, यह कार Tata Nexon EV को जोरदार टक्कर देने में सक्षम होगी. यह 160 km/h के हिसाब से सिंगल चार्ज में 456 किमी दौड़ेगी.आइए जानते हैं इस कार की विशेषता और फीचर्स में बारे में.

SUV XUV400 Price in India (SUV XUV400 प्राइस इन इंडिया)

कंपनी ने इस SUV XUV400 की कीमत 15.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की है.जिसे 5000 हजार ग्राहकों के लिए तय किया गया है. बाद में इस कार की प्राइस बढ़कर 18.99 लाख रुपये होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि इस कार की 20,000 यूनिट डिलीवर किया जाना है. जिसकी बुकिंग 26 जनवरी से 34 शहरों में शुरू होने वाली है.

ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का सोच रहे हैं तो आप भी बुकिंग कर दे क्योंकि बाद में इस कार के लिए आपको 3 लाख रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे.वहीं कंपनी ने कहा कि XUV 400 EL वेरिएंट की डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी जबकि XUV 400 EC वेरिएंट की डिलीवरी फेस्टिवल सीजन में शुरू की जायेगी.

Featuers and Specifications (फीचर्स और विशेषता)

Battery and Speed (बैटरी और स्पीड)

  1. Mahindra XUV 400 EC वेरिएंट 34.5 kWh लिथियम आयन बैटरी के साथकी साथ आती है. जो 150 PS की पावर और 310 Nm का टार्क जनरेट करती है.
  2. यह सिंगल चार्ज में 375 KM का रेंज देती है. इसमें दो चार्जर ऑप्शन्स दिया गया है- 3.3 kW की कीमत 15.99 लाख रुपये और 7.2 kW की कीमत 16.49 लाख रुपये होगी.

ये भी पढ़ें: Vehicle Scrap Policy: पुरानी गाड़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, 1 अप्रैल से इतने साल पुरानी गाड़ी हो जायेंगी कबाड़, जानें

Exit mobile version