Site icon Bloggistan

SUV Car’s: जल्द ही आप भी अपने घर ला पाएंगे अपनी मनपसंद कार, जल्द होगी SUV कार की एंट्री

SUV Car's

#image_title

SUV Cars upcoming : लगातार भारत में कार की बढ़ रही डिमांड को लेकर अब कार निर्माता कंपनियां घरेलू बाजार में पासा फेकने के लिए तैयार है. भारतीय बाजारों में कुछ ही महीनों में कार की नई मॉडल लॉन्च होने वाली हैं तो अगर आप भी नई कार लेना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा क्योंकि भारतीय कार बाजार में कारों की एंट्री होने वाली है जिनमे से आप अपनी मनपसंद कार का चुनाव कर सकते हैं तो देर किस बात की आइए जानते उन कारों के बारे में जो जल्द ही मार्केट में अपना जलवा बिखेड़ने वाली है.

New SUV Car’s

SUV Upcoming car’s:


नेक्स्ट जेन टोयोटा फॉर्च्यूनर (Next-Gen Toyota Fortuner):


अपनी दमदार रोड प्रेजेंस और ऑफ-रोडिंग क्षमता के कारण एसयूवी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय कार टोयोटा फॉर्च्यूनर का थर्ड जनरेशन मॉडल जल्द ही भारत में आने वाला है. इसमें ढेर सारे फीचर्स के साथ कई बदलाव देखने को मिलेंगे.


Hyundai New verna :


इस कार को 2023 तक बाजार में लांच किया जायेगा। इस कार में कई एडवांस फीचर्स और बदलाव किए जायेंगे. इसमें स्पिल्ट हैडलैंप, फॉग लाइट, बूट लिड माउंटेड नंबर प्लेट, रियर बंपर रिप्लेक्टर के साथ नया ग्रिल मिल सकता है। और अंदर एक बड़े टचस्क्रीन इन फोर्समेंट भी मिल सकता हैं।

एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus):


5 जनवरी 2023 को एमजी मोटर अपनी अपडेटेड Hector को लॉन्च करने वाली है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स के साथ काफ़ी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें ADAS भी मिल सकता है.

जिम्नी 5-डोर (Jimny 5 Door):


मारूति सुजुकी अपनी एसयूवी जिम्नी 5-डोर को भी जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है. इसमें 5 सीटर और 7 सीटर की सुविधा होगी।

सिट्रोएन सी 3 प्लस( Citroen C3 Plus):


Citroen अपनी C3 हैचबैक कार का एक नया 7-सीटर वैरिएंट लॉन्च करने वाली है. इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. यह कार सेल्टोस से टक्कर लेगी.

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस( Mahindra Bolero Neo Plus):


महिंद्रा अनपी नई एसयूवी बोलेरो नियो प्लस को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इस कार में Scorpio N. Classic. Thar और XUV700 वाला ही इंजन दिया जाएगा.

13 सीटर फोर्स गुरखा 5-डोर(13 seater Force Gurkha 5 Door):


फोर्स जल्द ही गोरखा 5-डोर को लाने वाली है. यह कार 13-सीटर, 7 सीटर और 9-सीटर के विकल्प में आएगी. इस कार में 2.6L FM CR इंजन मिलेगा.

महिंद्रा थार 5-डोर ( Mahindra Thar 5 Door):


महिंद्रा अपनी थार को 5-डोर वैरिएंट में लाने वाली है. यह कार Scorpio N प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार की जाएगी.

टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift):


Tata Motors अपनी लोकप्रिय एसयूवी सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है. इस कार में 2.0L स्टेलेंटिस-सोर्स डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है.

निसान एक्स-ट्रेल(Nisan X-Trail):


निसान भारत में जल्द ही अपनी एसयूवी एक्स ट्रेल को लॉन्च करने वाली है. कंपनी देश में इस कार की टेस्टिंग भी पूरी कर चुकी है. लेकिन इसके पहले कम्पनी अरकाना एसयूवी को लाने वाली है.


महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक( Mahindra XUV400 Electronic):


महिंद्रा की XUV400 इलेक्ट्रिक कार जल्द ही बाजार में बिकने लगेगी. कंपनी इसे पहले ही पेश कर चुकी है. यह XUV300 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट है.

ये भी पढ़े: Maruti Suzuki Alto K10 CNG: लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म, मारुति ने लॉन्च किया Alto K10 CNG.

Exit mobile version