Site icon Bloggistan

WhatsApp Loan: अगर आपको है पैसों की जरूरत तो ना लें टेंशन,वॉट्सऐप देगा आपको तुरंत लोन,जानें प्रोसेस

Government Scheme

Image credit(File)

WhatsApp loan: कई बार ऐसा होता है कि हमें अर्जेंट पैसों की जरूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं होता है जिसके कारण हम काफी परेशान भी हो जाते हैं. लेकिन अब आप चिंता ना करें क्योंकि वॉट्सऐप (WhatsApp) आपके लिए चुटकियों में आपकी परेशानी को कम करते हुए पैसों की व्यवस्था कर देगा. वॉट्सऐप ने इस सुविधा को फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सऐप पर अपने एआई चैट फीचर का उपयोग करके शुरू किया है.आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

image credit ( Google)

नहीं देना होगा कोई डॉक्यूमेंट

जानकारी के मुताबिक लोन लेने के लिए यूजर को ना कोई डॉक्यूमेंट देना होगा, ना कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और ना ही कोई फॉर्म सबमिट करना होगा.

ऑटोमैटिक चेक होगा KYC

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है: “फीचर एक एआई-पावर्ड बॉट है जो ग्राहकों के इनपुट का मिलान करता है और ऑटोमैटिकली केवाईसी चेक करने के साथ फॉर्मल रिक्वेस्ट की सुविधा प्रदान करता है.एक बार वेरिफाइड होने के बाद, यह कुछ क्लिक में आपको क्रेडिट लाइन देता है.

रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स केवल +91 80975 53191 नंबर सेव करके कैशे (CASHe) का उपयोग करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं. नंबर सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप चैट बॉक्स में जाकर Hi टाइप करके भेजना होगा. जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं, वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिल जाएगा. इस फीचर के तहत केवाईसी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एआई पावर्ड मोड के जरिए की जाएगी और उसके बाद क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी. बता दें कि ये सुविधा केवल पेड कस्टमर्स (सैलरीड) के लिए है.

ये है पूरा प्रोसेस

  1. सबसे पहले अपने फोन में +91 80975 53191 नंबर सेव करें.
  2. अब वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर Hi टाइप करें.
  3. Hi टाइप करते ही आपके पास दो ऑपशन आएंगे. गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स.
  4. लोन लेने के लिए गेट इंस्टेंट क्रेडिट पर क्लिक करें.
  5. अब पैन कार्ड में जो नाम लिखा है उसे दर्ज करें.
  6. अब कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करें.
  7. अब आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा. इसे कन्फर्म करें.
  8. पैन नंबर चेक के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करें.
  9. अब बॉट आपकी KYC चेक करेगा. इसके लिए प्रोसीड टू चेक पर क्लिक करें.
  10. KYC कन्फर्म होने पर आपका एड्रेस सामने आएगा, इसे कन्फर्म करें.
  11. सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर इस ट्रिक के इस्तेमाल से तुरंत सेव हो जाएगा नंबर,जानें कैसे करेगी काम,जानें

Exit mobile version