Site icon Bloggistan

BSNL के इस प्लान में 365 दिन नहीं बल्कि 425 दिन तक मिलेगा बंपर फायदा,देखें पूरी डिटेल

Best Plan

BSNL Recharge Plans (file Photo)

BSNL Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान आती रहती है. हाल ही में कंपनी अपने यूजर के लिए 2399 रूपये वाला प्लान लेकर आई है. आइए आपको बताते हैं कि इस प्लान में क्या खास मिलता है.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

BSNL Recharge Plans

बता दें बीएसएनल का ₹2399 का ये प्लान एक लॉन्ग टर्म प्लान हैं. इस प्लान में यूजर को पहले से ही एक साल की वैलिडीटी मिलती है, लेकिन अब बीएसएनएल द्वारा यूजर्स को इस प्लान में 60 दिनों की यानि 2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडीटी की पेशकश की जा रही है. इसका मतलब है कि इस बीएसएनएल प्लान में अब आपको 365 दिन के स्थान पर एक लिमिटेड टाइम के लिए 425 दिन की वैलिडीटी मिलने वाली है.

बीएसएनल के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर असीमित कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा के साथ ग्राहकों को 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स और ईआरओएस नाउ सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें : BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल के इस प्लान ने jio-Airtel के छुड़ाए पसीने, मात्र 6 रुपए में लें पूरे साल भर

Exit mobile version