Site icon Bloggistan

Smartphone खरीदने के बाद इन चीजों का रखें ख्याल, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान,जानें

TRAI

image credit (google)

Smartphone sefty Tips : आजकल लोगों के अधिकतर काम अब स्मार्टफोन की एक क्लिक पर हो जाते हैं. यह सिर्फ कॉलिंग के जरिए सिर्फ कनेक्ट होने की जरूरत भर नहीं बचा. स्मार्टफोन बहुत से कामों में कारगर है इसलिए इसका रखरखाव भी ठीक तरीके से हो इस बात का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है. आइए जानते हैं किन छोटी- छोटी बातों की वजह से स्मार्टफोन को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.

Smartphone

लगा होना चाहिए कवर

स्मार्टफोन की लुक्स अच्छी हो और स्लिम दिखे इसके लिए बहुत से यूजर फोनकेस का इस्तेमाल करने से बचते हैं. ऐसा करना गलत हैं, क्यों फोन का कवर फोन का थोड़ा भारी जरूर करता है पर ये आपके स्मार्टफोन के लिए एक सुरक्षा कवर है. अचानक फोन हाथ से गिरने से स्क्रीन पर आने वाले मोटे खर्चे से बचने के लिए फोनकेस जरूरी है.

#image_title

प्लेस्टोर से ही करें ऐप्स डाउनलॉड

स्मार्टफोन में ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए प्लेस्टोर का इस्तेमाल करना ही सही माना जाता है. किसी भी अननॉन सॉर्स या लिंक से किसी ऐप को डॉउनलॉड करना आपकी स्मार्टफोन को वायरस के रूप में नुकसान तो पहुंचाएगा ही साथ ही आपकी पर्सनल डिटेल्स भी लीक होने का खतरा बनेगा. इसलिए ऐसी गलती भूल से भी ना करें.

पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें

कई बार यूजर्स फ्री नेट के चक्कर में पड़ पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं होता. पब्लिक यूज में होने से साइबर क्राइम का खतरा बढ़ जाता है. स्मार्टफोन से बैंकिग के साथ- साथ पर्सनल डिटेल्स के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ऐसी गलती से बचें.

ये भी पढ़ें : Netflix New Feature: नेटफ्लिक्स का नया Profile Transfer फीचर हुआ लॉन्च, यूजर्स की आ जाएगी मौज

Exit mobile version