Site icon Bloggistan

Netflix New Feature: नेटफ्लिक्स का नया Profile Transfer फीचर हुआ लॉन्च, यूजर्स की आ जाएगी मौज

Netflix New Feature

Netflix New Feature

Netflix New Feature: अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) ने प्रोफाइल ट्रांसफर (Profile Transfer) के नाम से एक नया और बेहतरीन फीचर पेश किया है. इस शानदार फीचर के द्वारा नई प्रोफाइल बनाए बिना पुराने से नए अकाउंट में स्विच कर सकते हैं.आइए डिटेल में जानते हैं इस फीचर के बारे में.

Netflix New Feature

मिलेगा ये फायदा

नेटफ्लिक्स का प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर अकाउंट सेटिंग में मिलता है.यहां से इससे ऑन या ऑफ किया जा सकता है. इस फीचर के द्वारा यूजर्स कितने भी नए अकाउंट बना लें. उनकी प्रोफाइल एक ही रहेगी, जो उन्होंने पहले अकाउंट में बनाई है.

Netflix ने इस फीचर को शुरू करने से पहले Extra Members नाम के फीचर को शुरू किया था. इसमें यूजर्स को अपने अकाउंट में अतिरिक्त यूजर को जोड़ने के लिए भुगतान करना होता है. इससे फ्री पासवर्ड बिजनेस पर लगाम लगेगी और Netflix को इससे फायदा होगा.

ये भी पढ़ें : धांसू चार्जर के साथ Infinix ने कम कीमत में 200 MP वाला ये बेहतरीन फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स

Exit mobile version