Site icon Bloggistan

धांसू चार्जर के साथ Infinix ने कम कीमत में 200 MP वाला ये बेहतरीन फोन किया लॉन्च,देखें फीचर्स

Zero Ultra launched in india: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix में अपना 200 MP वाला बेहतरीन 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Infinix Zero Ultra देश में 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आना वाला पहला फोन है. आइए इसके कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको सबकुछ बताते हैं.

Infinix Zero Ultra specification

डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है. हैंडसेट में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है. स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है.फोन में कर्व्ड एज के साथ स्क्रीन पर बीच में पंच-होल मिलता है.फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड XOS 12 पहले से इंस्टॉल आता है.

Infinix Zero Ultra

रैम

रैम की बात करें तो फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. फोन में 6nm बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है.

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. जो OIS सपोर्ट करता है. फोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं. साथ ही ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया गया है.

बैटरी

फोन में पॉवर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 180W Thunder Charger सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावे के अनुसार इससे 12 मिनट में ही फुल बैटरी चार्ज हो जाएगी. फोन में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम, 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं.

कीमत

भारत में स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. फोन की बिक्री 25 दिसंबर से रात 12 बजे से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में iPhone 13 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, हाथ से ना जानें दें मौका,जानें डिटेल

Exit mobile version