Site icon Bloggistan

Spyware Alert : कहीं आपके फोन से गुपचुप तरीके से फोटोज तो नहीं हो रहे लीक, ऐसे करें तुरंत चेक, जानें

TRAI

image credit (google)

Spyware: आजकल के डिजिटल युग में लोगों की प्राइवेसी में हैकर्स का दखल इतना बढ़ चुका है कि फोन (Smartphone) में रखा हुआ कोई डाटा सुरक्षित नहीं है. हाल ही में Spyware ऐप्स को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि लाखों एंड्रॉयड यूजर्स का पर्सनल डेटा इन ऐप्स की वजह से लीक हो रहा है. आइए इस खबर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

आपको बता दें कि इस स्पाईवेयर का स्वभाव ऐसा है कि ज्यादातर यूजर्स को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. स्पाईवेयर का काम ये होता है कि वो यूजर्स के स्मार्टफोन से उनका डेटा चुराते हैं. इस डेटा में आपके पर्सनल फोटोज सहित कई अकाउंट्स के लॉग इन क्रेंडेशियल भी हो सकते हैं.

ये स्पाईवेयर(Spyware) हैं बहुत खतरनाक

TheTruthSpy नेटवर्क के Copy9, MxSpy, iSpyoo, SecondClone, TheSpyApp, ExactSpy, GuestSpy और FoneTracker स्पाईवेयर आपका डाटा बड़ी तेजी से चुराते हैं.

#image_title

आपका फोन कितना है सुरक्षित, जानें

आपका फोन कितना सुरक्षित है इसे जानने के लिए आपको यहां अपना IMEI नंबर या Ads ID एंटर करनी होगी. अगर आपके फोन की Ads ID में बदली हुई है, तो समझ लें कि स्मार्टफोन में spyware इंस्टॉल हुआ था.

ऐसी स्थिति में ये टूल आपकी मदद नहीं कर पाएगा. वहीं अगर लुकअप टूल पर Match नजर आता है, तो इसका मतलब है कि आपका फोन लीक हुई लिस्ट में पाया गया है. अगर ‘Likely Match’ नजर आता है, तो इसका मतलब है कि आपके IMEI डेटा या Ads ID रिकॉर्ड में मिले हैं, लेकिन इसमें ज्यादा डेटा शामिल नहीं है. अगर नो मैच आता है तो इसका मतलब है कि आपका डिवाइस सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें : Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

Exit mobile version