Site icon Bloggistan

Youtube यूजर्स को देने वाला है जोर का झटका,अब free नहीं मिलेगी ये सुविधा,जानें

Youtube

Youtube Stories

Youtube Update: यूट्यूब पर आप फ्री में विडियोज को देखने के शौकीन हैं तो youtube आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आया है जो आपकी जेब पर भारी पड़ेगी. आपको बता दें अब Youtube पर 4K या इससे बेहतर क्वॉलिटी वीडियोज देखने का विकल्प सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा और अब इसे केवल यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए सीमित किया जा रहा है.आइए इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

आपको बता दें कि प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ चल रही टेस्टिंग में सामने आया है कि यूट्यूब 4K वीडियो प्लेबैक की टेस्टिंग अपने प्रीमियम प्लान के साथ कर रहा है. इसका मतलब है कि केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूट्यूब यूजर्स की 4K (2160p) या इससे बेहतर रेजॉल्यूशन में वीडियोज देख पाएंगे.

Youtube

नॉन-प्रीमियम यूजर्स नहीं उठा पाएंगे फायदा

जानकारी के अनुसार नॉन-प्रीमियम यूजर्स को 1440p तक क्वॉलिटी वाला प्लेबैक ही मिलेगा. हालांकि, वीडियो क्वॉलिटी सेक्शन में उन्हें दिखेगा कि वीडियो किन रेजॉल्यूशंस में उपलब्ध है, लेकिन 4K और इसके बाद वाले विकल्प उन्हें लॉक्ड दिखेंगे. और वो इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : सावधान: स्मार्टफोन चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें

Exit mobile version