Site icon Bloggistan

Solar Stove: मंहगी LPG गैस से हैं परेशान, तो तुरंत इस सोलर चूल्हे को लाएं घर,देखें पूरी जानकारी

Solar Stove

Solar Stove

Solar Stove: आजकल LPG गैस के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं. एलपीजी के सिलेंडर का मूल्य 1 हजार रुपए से ज्यादा हो गया है. ऐसे में लोगों की इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए सोलर चूल्हा सबसे अच्छा विकल्प साबित हो रहा है. इसके इस्तेमाल से आपका खाना एकदम फ्री में बनेगा . तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

भारत सरकार सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहती है इसलिए indian oil ने इस चूल्हे का नाम “सूर्य नूतन चूल्हा” दिया है, जो रिचार्जेबल है और इसे आप घर के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इस चूल्हे पर तीन टाइम का खाना पकाया जा सकता है और वो बिना किसी खर्चे के.

Solar Stove

कीमत

बात इसकी कीमत की करें, तो ये 18 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के आसापस होगी.
आप इसे एक बार खरीद लेंगे तो सालों साल के लिए टेंशन फ्री हो जाएंगे.और लकड़ी को जलाने और महंगी LPG से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : Mobile Addiction: अगर आपके बच्चे को भी पड़ गई मोबाइल चलाने की लत,तो ऐसे छुड़वाएं ,पढ़ें

Exit mobile version