Site icon Bloggistan

SmartPhone Tips: अगर आपके फोन में कभी NO Sim Card लिखा हुआ दे दिखाई,तो तुरंत करें ऐसे ठीक

Smartphone tips

image credit(Google)

SmartPhone Tips: स्मार्टफोन आज के समय में लोगों की जिंदगी में इतना अनिवार्य बन गया है कि इसके बिना बहुत सारे कामों की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. लेकिन स्मार्ट फोन के अंदर जब तक सिम ना हो तब तक वह किसी काम का नहीं होता है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि स्मार्ट फोन के अंदर सिम तो होती है लेकिन स्क्रीन पर No Sim Card लिखा हुआ आता है. कई बार हम कोशिश करते हैं कि ये समस्या सही हो जाए. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है.इसलिए आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यह लिखा हुआ क्यों आता है.

इसलिए आती है समस्या

कई बार सिम कार्ड का फोन में बहुत लंबे समय तक पड़े रहने, फोन गिर जाने के कारण, सिम कार्ड में सॉफ्टवेयर या नेटवर्क की दिक्कत के कारण ये समस्या आती है.

यह भी पढ़ें- जल्द भारत में Vivo T2 Series होने वाली है लॉन्च,बहुत कम दामों में 5G के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

#image_title

ऐसे करें ठीक

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Exit mobile version