Site icon Bloggistan

Smartphone: कहीं मोबाइल गुपचुप तरीके से तो नहीं सुन रहा आपकी बातें ! बंद करें फोन की ये सेटिंग

स्मार्टफोन सेटिंग बदलें

स्मार्टफोन सेटिंग बदलें

Smartphone: बड़े शहर हों या फिर छोटे शहर हर किसी के हाथ में आपको स्मार्टफोन्स दिख जाएंगे.ये ना केवल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं,बल्कि जरूरत भी हैं.स्मार्टफोन में कई तरह के ऐप्स होते हैं, जो आपको कई सर्विसेज देते हैं.जब आप इन ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं तो ये आपसे कई तहर की परमीशन मांगते हैं.और हम बिना सोचे समझे इन ऐप्स को लोकेशन, माइक्रोफोन और कैमरे का एक्सेस दे देते हैं.

ऐसे में ये ऐप्स हमारी सारी बातें सुन सकते हैं,इतना ही नहीं हम कहां जा रहे हैं ये इसका भी पता लगा सकते हैं. इससे ना केवल आपकी निजता का हनन होगा बल्कि आपकी प्राइवेसी भी खत्म हो जाती है.जैसे गूगल असिस्टेंट वॉयस कमांड के लिए माइक्रोफोन की परमिशन लेता है और ये हमेशा ऑन रहता है.ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं कि ये ऐप्स आपकी बातें सुनें तो आप जब चाहें इनसे परमीशन वापस ले सकते हैं.तो चलिए जानते हैं क्या है इसका तरीका.

स्मार्टफोन सेटिंग बदलें

Android स्मार्टफोन में ऑफ करें माइक्रोफोन

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो आपको केवल सेटिंग में जाकर Security And Privacy के ऑप्शन पर जाएं.फिर Privacy पर टैप करें.यहां टैप करने से आपको पता चलेगा किस ऐप ने कैमरा और माइक्रोफोन की परमीशन ली हुई है.फिर आप अपने मन मुताबिक इन ऐप से परमीशन को हटा सकते हैं. बता दें कि आप एक ही बार में पूरे फोन से माइक्रोफोन और कैमरे की सेटिंग को हटा सकते हैं.

iOS यूजर्स कैसे हटाएं परमीशन

जो लोग iOS यूजर्स हैं उन्हें ऐप्स से परमीशन वापस लेने के लिए सेटिंग में जाना होगा.इसके बाद ऐप में जाकर माइक्रोफोन के टॉगल को ऑफ करना होगा.वहीं सेटिंग में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी जा सकते हैं. इसके बाद यहां यूजर्स को माइक्रोफोन का स्तर मिलेगा. इससे आप अपने मन से परमीशन हटा सकते हैं.

Facebook भी लेता है माइक्रोफोन परमीशन

फेसबुक भला कौन नहीं चलाता.ये एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट और ऐप है.जब आप इसके ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो ये भी माइक्रोफोन परमीशन लेता है.अगर आप इसे ऑफ करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर फेसबुक सर्च कर सकते हैं और माइक्रोफोन ऑफ कर सकते हैं

Alexa में भी ऑन रहता है माइक

Amazon Alexa में भी माइक्रोफोन ऑन रहता है.ये एक वर्चुअल असिस्टेंट डिवाइस है.ऐसे में ये हर समय आपकी बातें सुन सकती है.इसलिए इसमें माइक को ऑफ करने का ऑप्शन दिया जाता है, जिससे यूजर्स इसे बंद कर सकें.

ये भी पढ़ें:Whatsapp पर एक क्लिक से आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली,बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Exit mobile version