Site icon Bloggistan

दिवाली से पहले ही Samsung का जोरदार धमाका, लॉन्च किया सस्ता Laptop और Earbuds, देखें कीमत

Samsung galaxy S23 FE

Samsung galaxy S23 FE

Samsung galaxy S23 FE: लंबे समय से ग्राहक जिसका इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने दीपावली से पहले ग्राहकों को उपहार देने के लिए अपना पिटारा खोला है. कंपनी के इस पिटारे से Samsung galaxy S23 FE और Samsung galaxy Tab S9 FE+ के अलावा Samsung galaxy Tab S9 FE लॉन्च हुआ है. जिस कंपनी ने 10.9 इंच और 12.4 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ लैस किया है. आइए इसके इनके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है.

अलग मॉडल की अलग कीमत

• Samsung galaxy Tab S9 FE जो 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आती है. उसका कीमत लगभग 46,000 रुपए के आसपास है.

• Samsung galaxy Tab S9 FE जो 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. उसका कीमत लगभग 60,000 रुपए के आसपास है.

• कंपनी ने अपने दोनों धांसू और कमल की टैबलेट को मिंट और सिल्वर कलर के साथ ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है.

• वहीं Samsung galaxy Tab S9 FE की कीमत 10 हजार रुपए के आस पास है.

ये भी पढ़ें: किसने किया है WhatsApp पर आपको ब्लॉक, चुटकियों में बता देगी ये ट्रिक, देखें

क्या खास है ?

• Samsung galaxy Tab S9 FE के डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसे 10.2 इंच और 12.4 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ जोड़ा है.

• दोनों टैबलेट अलग-अलग वेरिएंट 8GB और 12GB रैम के साथ आते है.

• इन मॉडल की बैटरी बैकअप भी अलग-अलग दी गई है. जिसमें Samsung galaxy Tab S9 FE की बैटरी 8000mAh और 10000mAh से लैस है.

अगर कैमरा की बात की जाए तो बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो के लिए टैबलेट में आठ मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है. पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और चार्जिंग के साथ जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम यूएसबी टाइप के चार्ज पोर्ट दिया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version