Site icon Bloggistan

Redmi ने धाकड़ फीचर्स के साथ ये दमदार लैपटॉप किया लॉन्च,देखें फीचर्स की पूरी डिटेल

Redmi

Redmi book 15E Enterprises Edition

Redmi ने चीन में अपने नए लैपटॉप Redmi book 15E Enterprises Edition को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस लैपटॉप को 15.6 फुल एचडी डिस्प्ले और intel Core i7 H35 मोबाइल प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा गया है.आइए इस लैपटॉप के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Redmi book 15E Enterprises Edition

कंपनी ने इस लैपटॉप में 15.6 इंच का लैपटॉप दिया गया है. लैपटॉप में 16GB और DDRA हाई स्पीड रैम और 512GB M.2 SSD स्टोरेज दिया है. रेडमी का बिल्ड – इन – फुल साइज टच पैड के साथ आता है. intel Core i7 H35 प्रोसेसर पर चलता है. रेडमी का ये लैपटॉप बैटरी बैक अप के मामले में काफी अच्छा है.

Redmi

कीमत

रेडमी ने लैपटॉप की इस कीमत का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि Redmi book 15E Enterprises Edition लैपटॉप भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है. लैपटॉप जैसे ही भारत में लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Xiaomi ने देश में अपने इन 2 दमदार स्मार्टफोन को किया लॉन्च,5000mAh की बैटरी के साथ इन धाकड़ फीचर्स हैं लैस

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version