Site icon Bloggistan

अगला नंबर आपका! SIM Swap से ठगे जा रहे लोग, ऐसे रखें अपने आप को सेफ

SIM Swap Scam: अब लोगों को स्कैमर्स SIM स्वैप स्कैम के जरिए उनके खाते से पैसे उड़ा ले जा रहे हैं. हालांकि, लोग आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं. शॉपिंग से लेकर घर की जरूरत के एक छोटी सी सामान के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर रहे है.

ऐसे में लोगों को उनके जाल में फसाने के लिए स्कैमर सिम स्वैप स्कैम (SIM Swap Scam) का जारिया अपना रहे हैं. ऐसे में आप अपने इस स्कैम से कैसे दूर रखें आइए जानते है?

ये भी पढ़ें: घर के इन कोनों में रखा है इन्वर्टर तो हटा दें, वरना कुछ महीनों में हो जाएगा कबाड़

क्या है ये SIM Swap Scam?

सरल भाषा में आप इसे समझ तो इस कॉमर्स जब आपकी सिम कार्ड का पूरा कंट्रोल अपने अंदर ले लेता है. तो वह आपकी पूरी स्मार्टफोन में रखी हुई डिटेल कोई इकट्ठा कर आपको परेशान करता है और आप से तरह-तरह की डिमांड भी करता है. इसीलिए इसे SIM Swap Scam के नाम से जाना जाता है.

ऐसे बचाएं अपने आप को

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version