Site icon Bloggistan

घर के इन कोनों में रखा है इन्वर्टर तो हटा दें, वरना कुछ महीनों में हो जाएगा कबाड़

inverter Safety Tips: गर्मी हो या ठंड का महीना लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार बिजली की आवश्यकता होती है. जैसे की गर्मी के महीने में लोग एसी फ्रिज कूलर जैसे तमाम इलेक्ट्रिक उपकरण को चलाने के लिए बिजली का इस्तेमाल करते है. लेकिन कई बार बिजली चली जाती है तो लोगों के घर में अंधेरा छा जाता है. जिसकी वजह से लोग अपने घरों में इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में इन्वर्टर एक बैकअप के रूप में देखा जाता है जो बिजली न होने की बात भी टीवी पंखा जैसे अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण चलाने में मदद करता है.

लेकिन इस इन्वर्टर को लेकर कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें अगर आप अनदेखा करते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अब जाहिर सी बात है कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरण है तो उसकी देखरेख करना हमारी जिम्मेदारी है और अगर उसका सही समय से देखरेख किया जाता है सर्विस किया जाता है तो वह लंबे समय तक चलता भी है.

इन जगहों पर ना रखें इन्वर्टर

• किचन में भूलकर भी ना रखें

अगर आपके घर में रखा हुआ इनवर्टर किचन के कोने में पड़ा हुआ है तो आप उसे वहां से हटा दें. क्योंकि किचन में अधिक पानी यूज होने के कारण नमी बनी रहती है. जिसकी वजह से आपका इनवर्टर जल्दी खराब हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Geyser में आ रही इन प्रॉब्लम को ना करें अनदेखा, वरना बम जैसा होगा धमाका

• बेडरूम के कोने में ना रखें

अगर आपका इनवर्टर बैटरी बेडरूम में रखा है तो आप उसे वहां से हटा दें. क्योंकि अगर किसी वजह से कोई खराबी आती है तो वह ब्लास्ट कर सकता है. खासकर बेडरूम में वेंटिलेशन की कमी हो सकती है. जिसकी वजह से इनवर्टर से निकलने वाली जहरीली गैस आपकी कमरे में फैलकर आपकी जान ले सकती है.

यहां रखें इंवर्टर

• इनवर्टर की बैटरी को हमेशा वेंटिलेशन वाली जगह पर रखें ताकि उसे नमी और धूप ना मिल सके.

• इनवर्टर की बैटरी को आप लिविंग रूम में रख सकते हैं जहां पर काफी स्पेस हो और आसपास ज्वलनशील पदार्थ न हो.

• इनवर्टर की बैटरी रखते समय आप उसके नीचे ऊंची जगह बना कर रखें ताकि उसे नीचे से नमी न मिल सके.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version