Site icon Bloggistan

Nokia: नोकिया ने मार्केट में लगा दी आग , मात्र 7 हजार रुपए में लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला फोन, पढ़े डिटेल

Nokia

Nokia C2 2nd Edition (Source-Nokia)

Nokia: अगर आप भी कम कीमत में बेहतर फोन की तलाश में हैं तो अब आपका तलाश खत्म हुआ. क्योंकि नोकिया (Nokia) लेकर आया है सबसे सस्ती स्मार्ट फोन! खास बात यह है कि, इसमें मिलने वाले फीचर्स भी कमाल के हैं. आइए आपको पूरी डिटेल में बताते हैं.

Nokia C2 2nd Edition (Source-Nokia)

नोकिया ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. इसे भारत में बच्चा-बच्चा जनता होगा या ये कहें की हम सबने पहली बार नोकिया का कीपैड फोन को ही देखा है और उसी से बात भी किया है. भले ही आज इंडस्ट्री में बहुत सारे मोबाइल ने अपना दबदबा बना लिया है, लेकिन आज भी ये सभी नोकिया के सामने फीके पड़ सकते हैं.

हालांकि, कुछ वर्षों में नोकिया काफी पीछे चली गई थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है मानो यह एक बार फिर से अपने पुराने वाले अंदाज में आने के लिए तैयार है. अब नोकिया भी मोबाइल मार्केट में जबरदस्त फोन पेश कर रहा है. ऐसे ही नोकिया ने अपना नोकिया C2 2nd एडिशन (Nokia C2 2nd Edition) मोबाइल फोन लॉन्च किया है.जिसे कंपनी ने सिर्फ 7000 रुपये में लॉन्च किया है. इसमें कंपनी ने 5.7 इंच की डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mah की दमदार बैटरी दिया है. जिसे कम आय वाले व्यक्ति आसानी से खरीद सकते हैं. आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Nokia: नोकिया C2 2nd Edition की विशेषताएं

Nokia C2 2nd Edition को 1 जीबी, 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम के साथ मार्केट में पेश किया है. जिसमें 960×480 पिक्सेल का रेजोल्यूशन वाला 5.7 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दिया है. यह हैंडसेट एंड्राइड 11 go एडिशन पर बेस्ड है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी फिचर दिया गया है.

नोकिया C2 2nd Edition का कैमरा

कंपनी ने इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर है. इसमें कनेक्टिविटी लिए 2.4GHz wifi, GPS, or 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Republic Day Offer: 26 जनवरी को मिलेगा सिर्फ 26 रुपये में ये ईयरबड,स्वदेशी कंपनी ने निकाला धांसू ऑफर, देखें डिटेल

Exit mobile version