Site icon Bloggistan

Jio 5G Update: देश के 94 शहरों पहुंचा जिओ 5G, मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं,देखें पूरी लिस्ट

JIO 5G

image credit(Google)

Jio 5G Update: भारत में 5G के क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. अब कम्पनी धीरे धीरे पूरे भारत विस्तार से कर रही है. इसी क्रम में True 5G नेटवर्क सुविधा देते हुए देश के 94 शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है.

JIO 5G Update

94 शहरों में शुरू हुआ 5G

अभी तक 94 शहरों के जियो यूजर्स को कंपनी ‘जियो वेलकम ऑफर’ (Jio Welcome Offer) दे चुकी है. इनमें से इन्वाइट किये गए यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 1GBPS स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. Jio की True 5G सर्विस के लॉन्च होने से ना सिर्फ अच्छा टेलिकॉम नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आदि क्षेत्रों में बड़ी क्रांति आएगी.

ये हैं 5G पाने वाले शहर

गुजरात के 33 जिले,त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी,लखनऊ,दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता,नाथद्वारा, चेन्नई,बेंगलुरू, हैदराबाद,गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद,पुणे, उज्जैन के मंदिर,कोच्चि, गुरुवायूर मंदिर,तिरुमाला, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुंटूर,भोपाल, इंदौर,भुबनेश्वर, कटक,जबलपुर, ग्वालियर, लुधियाना, सिलीगुड़ी,जयपुर, जोधपुर, उदयपुर,आगरा, कानपूर, मीरुत, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोरे, कोजहिकोडे, थ्रिस्सूर, नागपुर, अहमदनगर,गुवाहाटी, हुबली-धारवाड़, मंगलौर, बेलगाउं, चिरतला, वारंगल, करीमनगर, सोलापुर,देहरादून.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें: आपके स्मार्टफोन में कभी नहीं फुल होगा स्टोरज,अगर कर लेंगे ये आसान सा काम,जानें


Exit mobile version