Site icon Bloggistan

ध्यान दें: आपके Smartphone में कभी नहीं फुल होगा स्टोरज,अगर कर लेंगे ये आसान सा काम,जानें

smartphone Tips

google

हमारे Smartphone में सीमित स्टोरेज होने के कारण अमूमन हमें दिक्कतों का सामान करना पड़ता है. हमें जरूरी डाटा को सेव नहीं कर पाते.कई बार हमारा स्टोरेज अनावश्यक फोटो, वीडियो होने से फुल हो जाता है और कई बार इसमें जंक और cache डेटा जमा हो जाते हैं. स्टोरेड भरने से कई बार हैंग होने की भी समस्या भी होती है और स्पीड भी स्लो हो जाती है.जिसके बाद स्पीड को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन को Reset कर देते हैं. Reset करने के कारण बहुत सारी जरूरी चीजें भी डिलीट हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे स्टोरेज को फुल होने से बचा सकते हैं.

स्टोरेज खाली करने के लिए सबसे पहले other Files को डिलीट कर दें.इससे आपके स्मार्टफोन का 10 से 12 जीबी स्टोरेज आराम से खाली हो जाता है.

Google Play Store

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ये ऐप

दूसरा उपाय ये है कि आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में storage analyzer & disk usage ऐप डाउनलोड करें. इस ऐप की मदद से सभी छोटी बड़ी और टेंपरेरी के अलावा कैच फाइल्स सेलेक्ट करके आराम से डिलीट कर सकते हैं.

स्मार्टफोन में Other फाइल्स को डिलीट करने से पहले आप जरूरी चीजों का बैकअप जरूर ले लें.
नहीं तो बैकअप लिए बगैर डिलीट किए हिडेन फोल्डर में मौजूद ज़रूरी डेटा को भी हमेशा के लिए खो सकते हैं.

Other Files ऐसे होगी डिलीट

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से storage analyzer & disk usage डाउनलोड करें.

Other फाइल को डिलीट करने के लिए स्टोरेज खाली करने के लिए storage analyzer & disk usage ऐप खोलें.

सभी टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़कर एक्सेस देने के बाद लेफ्ट साइड में स्वाइप करें.

इसके बाद file categories के ऊपर क्लिक कर दें.

यहां आपको सभी हिडन फाइल्स फोल्डर और टेंपरेरी के अलावा cache डाटा देखने को मिलेंगे.

इनमें से केवल others फाइल के ऊपर क्लिक कर अंदर मौजूद सभी खाली फाइल्स को सिलेक्ट कर लें.

अब राइट साइड में ऊपर की तरफ डिलीट आइकन पर क्लिक करें जिसके बाद आपका स्टोरेज खाली हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : काम की बात : अपने पुराने लैपटॉप को कैसे करें 5G स्पीड के लिए तैयार,जानें जबरदस्त ट्रिक

Exit mobile version