Site icon Bloggistan

Jio 5G Services: देश के 50 और नए शहरों में लॉन्च हुआ जिओ 5जी, चेक करें अपने शहर का नाम,देखें लिस्ट

Jio 5G

jio 5g

Jio 5G Services: भारत में 5G के क्षेत्र में सबसे पहले कदम रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. अब कम्पनी धीरे धीरे पूरे भारत विस्तार कर रही है. इसी क्रम में जिओ ने देश के 50 नए शहरों में Jio True 5G सर्विस लॉन्च कर दी है.जिसके साथ अब Jio की 5G Services से जुड़ने वाले कुल शहरों की संख्या 184 हो गई है.

#image_title

इन 50 शहरों में लॉन्च हुआ जिओ 5G

जिओ 5G हरियाणा के अंबाला,बहादुरगढ़,हिसार, करनाल,पानीपत,रोहतक, सिरसा,सोनीपत,आंध्र प्रदेश के राजमहेंद्रवरम,श्रीकाकुलम,विजयनगरम,कडपा,नरसावापेट,ओंगोल,छत्तीसगढ़ के कोरबा, बिलासपुर, राजनंदगांव,कर्नाटक के बागलकोट, चिकमंगलरू, हासन,मांड्या,तुमकुरु,ओडिशा के बालासोर,बारीपदा,भद्रक,झारसुगुडा,पुरी,संबपुर,असम के नगांव,गोवा के पणजी,झारखंड के धनबाद,महाराष्ट्र के कोल्हापुर,नांदेड़,सांगली,केरल के अलपुझा,पुड्डुचेरी,तमिलनाडु के ईरोड तूतुकुड़ी, धरमपुरी, पंजाब के अमृतसर,राजस्थान के बीकानेर और कोटा,तेलंगाना के नल्गोंडा,उत्तर प्रदेश के झांसी मुरादाबाद,सहारनपुर,अलीगढ़, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और दुर्गापुर में लॉन्च कर दिया गया है.

50 शहरों में जिओ 5G की लॉन्चिंग के मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हम 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 अलग शहरों में Jio True 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं, जिससे कुल संख्या 184 शहरों की हो जाएगी. यह ना केवल भारत में, बल्कि दुनिया में कहीं भी 5G सेवाओं के सबसे बड़े रोलआउट में से एक है. उन्होंने आगे कहा कि हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड और इंटेसिटी को बढ़ा दिया है क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक जियो यूजर नए साल 2023 में जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी के ट्रांसफोर्मेशनल फायदों का आनंद ले.”

ये भी पढ़ें : Reliance Jio ने पेश किए अपने सस्ते प्लान,प्रतिदिन 2 GB डाटा के साथ पाएं अनलिमिटेड कॉल,पढ़ें डिटेल

Exit mobile version