Site icon Bloggistan

अगर चाहते हैं कि आपके Smartphone का डाटा ना हो जल्दी खत्म,तो अपनाएं ये शानदार ट्रिक,पढ़ें

Alert feature

image credit(Google)

अगर आपके हाथ में स्मार्टफोन (Smartphone) हो लेकिन उसमें अगर इंटरनेट ना हो तो आपको वह एक डिब्बे की तरह ही लगता है.क्योंकि इंटरनेट आज के ज़माने में ऐसी चीज बन चुका है जो स्मार्ट फोन यूज करने वाले व्यक्ति के लिए बेहद ही जरूरी है. इंटरनेट ना हो तो आपका संपर्क एक तरीके से बाहरी दुनिया से कट जाता है कई बार आपके बहुत सारे काम भी फेल हो जाते हैं. अमूमन देखा जाता है कि लोगों का नेट बहुत जल्दी खत्म हो जाता है वो भी तब जब यूजर नेट का उपयोग कम करता है.इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप अपना नेट बचा सकते हैं.

image credit (google)

डाटा इसलिए जल्दी होता है खत्म

जैसा कि आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन में बहुत सारे ऐप इंस्टॉल होते हैं लेकिन हमें अमूमन पता नहीं पड़ता कि कुछ ऐप हमारी बिना परमिशन के ही अपडेट होते रहते हैं कई बार जाने अनजाने में भी किसी लिंक पर क्लिक करने से भी कुछ अनावश्यक ऐप भी आपके फोन में इंस्टॉल हो जाते हैं. उसके बाद आपको पता भी नहीं पड़ता और यह ऐप डाटा खर्च करते रहते हैं और आपको ये लगता है कि आप जब ऐप का यूज करेंगे तभी आपका डाटा खर्च होगा जबकि ऐसा नहीं है.

ऐसे बचाएं अपना डाटा

अगर आप अपना डाटा बचाना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन में सिर्फ कुछ Setting बदलनी होंगी जो हम आपको बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Exit mobile version