Site icon Bloggistan

अगर Microsoft का इस्तेमाल करते हैं आप, तो हो जाएं सावधान, CERT-IN ने जारी की ये चेतावनी, पढ़ें

Microsoft

image credit(Google)

Microsoft: अगर आप माइक्रोसॉफ्ट का उपयोग करते हैं तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) जो ऑपरेटिंग सिस्टम में बग और कमजोरियों को मॉनिटर करते हुए यूजर्स को अलर्ट करती है. उसने Microsoft एज वेब ब्राउजर की बड़ी कमजोरियों का खुलासा किया है.आइए पूरी जानकारी आपको डिटेल में बताते हैं.

CERT-IN ने दी चेतावनी

CERT-IN ने Microsoft में संभावित साइबर अटैक और सिस्टम की कमजोरियों के बारे में यूजर्स को अलर्ट करते हुए वॉर्निंग जारी की है. CERT-IN ने खुलासा किया है कि Microsoft एज ब्राउजर में नए बग रिमोट साइबर अटैकर्स को सेंसिटिव डेटा चोरी करने और सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को दरकिनार करने के लिए टार्गेटेड सिस्टम पर ज्यादा कंट्रोल करने की अनुमति दे सकते हैं.

#image sours google

इस वर्जन को कर लें डाउनलोड

रिपोर्ट के अनुसार कि वर्जन 109.0.1518.61 से पहले के Microsoft एज वर्जन प्रभावित हैं. सिस्टम को इन कमजोरियों से बचाने के लिए, CERT-IN यूजर्स को अपने ब्राउजर को Microsoft एज वेब ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह देता है. Microsoft ने पहले ही एक नया वर्जन 109.0.1518.61 जारी कर दिया है. जिसमें इन कमजोरियों से अपने सिस्टम की सुरक्षा के लिए यूजर्स से इसे डाउनलोड करने के लिए कहा है.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

Exit mobile version