Site icon Bloggistan

11 मई को बाजार में धुआं उठाने आ रहा Google Pixel 7a,फीचर्स में दूर दूर तक टक्कर में नहीं है कोई

google pixel 7a

google pixel 7a

Google Pixel 7a: भारतीय बाजार में 10 मई 2023 को Google अपनी Pixel सीरीज में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है.इसी दिन गूगल Google I/O 2023 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है.लेकिन Google Pixel 7a 11 मई को भारतीय बाजार में दस्तक देगा. कंपनी का यह स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस होगा.आइए आपको इसकी संभावित स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का अपग्रेड वेरिएंट होगा.स्मार्टफोन में 6.1 इंच की OLED फुल HD डिस्प्ले होगी.लीक के अनुसार इस फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है साथ ही ये फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा.

Google Pixel 7a

कैमरा

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX787 कैमरा होगा.इस स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही Lava Agni 2 5G की कीमतों का हुआ खुलासा,जानें फीचर्स की पूरी डिटेल

स्टोरेज और बैटरी

Pixel 7a में 128GB की स्टोरेज मिलेगा और ये फोन चार कलर ऑप्शन- कार्बन, कॉटन, आर्कटिक ब्लू और जेड कलर में आएगा.फोन में चिपसेट की बात करें तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट होगा. फोन में 4410mAh की बैटरी होगी जिसे 18W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगी.

संभावित कीमत

टिप्सटर योगेश बरार ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि Pixel 7a की कीमत 450 डॉलर से 500 डॉलर लगभग यानी 32,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच हो सकती है.जैसे ही फोन लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version