Site icon Bloggistan

Google pay UPI lite: गूगल पे ने लॉन्च किया यूपीआई लाइट, बिना पिन डाले एक क्लिक में कर सकेंगे पेमेंट

Google pay UPI lite

Google pay UPI lite

अगर आप गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है. हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए Google pay UPI lite का ऑप्शन दिया है जो बिना यूपीआई पिन डाले पेमेंट करने में सक्षम बनाता है. इस फीचर को पेमेंट को सरल और सुगम बनाने के लाया गया है. इस फीचर की मदद से आपको सिर्फ ट्रांसफर राशि डालनी है और पेमेंट बिना पिन डाले ही पूरा हो जाएगा तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Google pay UPI lite

Google pay UPI LITE

कंपनी के मुताबिक लाइट अकाउंट में दिनभर में यूजर दो हजार रुपये तक की राशि एड कर सकता है. इसके जरिए यूजर 200 रुपये तक के इस्टेंट यूपीआई का फायदा ले सकता है. इसमें आपको पेमेंट पूरा करने के लिए पिन वगैरह डालने की जरूरत नहीं होती है. कंपनी का कहती है बैंक लाइट अकाउंट से जुड़ा होता है लेकिन पेमेंट रियल टाइम पर निर्भर करता है. अक्सर होता है कई बार पेमेंट सफल नहीं हो पाता है. जिसकी वजह से काफी दिक्कत होती है. हालांकि अब छोटे पेमेंट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- Snaptron LCD writing pad: बर्थडे पर बच्चों को गिफ्ट करिए ये शानदार तोहफा, देखते ही मचल उठेगा मन

ऐसे इस्तेमाल करें UPI lite

  • इसे यूज करने के लिए पहले स्टेप में गूगल पे ऐप को ओपन कर लेना है. प्रोफाइल पेज पर जाकर एक्टिवेट यूपीआई लाइट पर क्लिक कर देना है.
  • अब कंटिन्यू का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें और ओटीपी की मदद से आगे का प्रोसेस पूरा करें.
  • जब ये प्रक्रिया पूरी होगी तो उपयोग कर्ता इसमें 2000 रुपये की राशि जोड़ सकेंगे. इसकी प्रतिदिन की सीमा 4000 रुपये की है.
  • जब पेमेंट करना हो तो यूजर्स सिर्फ पे पिन फ्री पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version