Site icon Bloggistan

Gmail: बहुत काम का है ये जीमेल का ये जबरदस्त फीचर, बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं इस्तेमाल,जानें

Gmail New Feature

Gmail New Feature

Gmail : कोई भी ऑफिशियल मैसेज किसी को भेजना हो तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम जीमेल (Gmail) आता है. जीमेल एक ऐसा ऐप है इसके द्वारा हम डॉक्यूमेंट के साथ साथ लिखित में भी अपने विषय को भेज सकते हैं. इसलिए आज के समय में अधिकारिक चीजों को भेजने के लिए जीमेल का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है. लेकिन जीमेल के कुछ ऐसे फीचर भी हैं जिनके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं होता है उन्हीं फीचर्स में से एक है जीमेल का ऑफलाइन फीचर. आइए इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

image credit (Google)

ये है जीमेल का Offline फीचर

आपको बता दें जीमेल का इस फीचर के द्वारा इंटरनेट ना होने के बावजूद यूजर ईमेल को पढ़ सकते हैं उसका जवाब दे सकते हैं. अपने सफर या फ्लाइट में अपने ईमेल को पढ़ना चाहते हैं या फिर रिस्पोंड करना चाहते हैं तो जीमेल ऑफलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.आइए जानते हैं कि इसके लिए सेटिंग्स में क्या बदलाव करना होगा.

सबसे पहले इसके लिए आपको अपने कंफ्यूटर या लैपटॉप में ब्राउजर को ओपेन करने के बाद उसके सर्च बार में mail.google.com एंटर करें.

इसके बाद ब्राउजर में जीमेल का पेज हो ओपेन हो जाएगा, जिसमें लॉगइन पासवर्ड को एंटर कर दें.
जीमेल ओपेन होने के बाद राइट साइड टॉप पर मौजूद सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद ऑफलाइन के टैब पर जाएं, उसके बाद “Enable offline mail पर चेक कर दें.

इसके बाद कितने डाटा का सिंक करना चाहते हैं, उसे अपने मनमुताबिक बदल सकते हैं, गूगल की तरफ से 30 दिन डिफॉल्ट सेट होता है.

इसके बाद नीचे जाकर सेव चेजेंस पर क्लिक कर दें, उसके बाद ईमेल सिंक होना शूरू हो जाएंगे.

अगर यूजर्स को ऑफलाइन इस्तेमाल करना है तो mail.google.com का बुक मार्क बना लें ताकि जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल न करें तो बुक मार्क पर क्लिक करके जीमेल को एक्सेस कर सकें. अगर आप स्कूल के जीमेल अकाउंट्स को इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए एडमिन से मदद लेनी होगी.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

Exit mobile version