Site icon Bloggistan

घर की सुरक्षा के लिए खरीद लें ये Xiaomi cyber dog, मिल जाएगी चोरों से मुक्ति

Xiaomi cyber dog: तकनीक हर क्षेत्र में आ चुकी है और यही वजह है लोगों ने भी इसे अपनाना शुरू कर दिया है क्योंकि इसके बिना कई सारी चीजें पीछे छूट जाएंगी। हाल ही में अब शाओमी के द्वारा एक डॉगी पेश किया गया है जो पूरी तरह से रोबोटिक्स तकनीक पर काम करता है। इसमें उन्नत किस्म की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, ये देखने में बिल्कुल असली डॉगी की समान ही दिखाई देता है और हैरानी वाली बात है कि ये कुत्ते के जैसे काम न सिर्फ कर सकता है बल्कि स्मार्ट रिजल्ट देने की भी क्षमता रखता है। हम यहां इस स्मार्ट डॉगी के बारे में ही आपको बताने वाले हैं कि आखिर ये क्या-क्या काम कर सकता है।

ये है Xiaomi cyber dog की खासियत

Xiaomi cyber dog की खास बात है कि ये बिलकुल देखने में सजीव कुत्ते की तरह ही दिखता है। इसमें जो तकनीक इस्तेमाल की गई है उसके कारण ये बिलकुल कुत्ते की तरह ही हाव-भाव दिखा सकता है। इतना ही नहीं ये आपके साथ गेमिंग भी कर सकता है। आप इसे जो भी इसे इशारा देंगे ये उस काम को पूरी परफेक्टनेस के साथ करके आपको देगा। कुछ भी हरकत करने पर ये तुरंत रिस्पॉस देता है। यहां तक कि आप इसे मॉर्निंग वॉक पर ले जा सकते हैं, ये डॉगी बिलकुल इंसानों के साथ ही दौड़ लगाता है। ये आपके मन भाव को समझ सकता है अगर आप निराश हैं तो ये भी निराश हो जाएगा और अगर आप खुश हैं तो ये पूंछ हिलाकर खुश भी होता है।

ये भी पढ़ें- Electricity bill scam: फर्जी बिजली विभाग का ये मैसेज आपको कर देगा कंगाल, तुरंत हो जाए सतर्क, पढ़ें पूरी खबर

इतनी रखी गई है कीमत

शाओमी के द्वारा फिलहाल इस Xiaomi cyber dog को चीन में बिक्री के लिए पेश किया गया है हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं बहुत जल्द कंपनी इसे ग्लोबल स्तर पर भी पेश कर देगी। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत चीनी मार्केट में 12,999 युआन (करीब 1.5 लाख रुपये) निर्धारित की गई है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version