Site icon Bloggistan

Blackview Active 8 Pro: सिंगल चार्ज में 60 दिन तक चलेगा ये टैबलेट, पत्थर से तोड़ने पर भी नहीं बिगड़ेगा कुछ, कीमत बस इतनी

Blackview Active 8 Pro

Blackview Active 8 Pro

Blackview Active 8 Pro टैबलेट को रग्ड स्मार्टफोन निर्मित करने वाली कंपनी ब्लैकव्यू के द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसमें कई कमाल के फीचर्स का समायोजन कंपनी लेकर आई है. सबसे दिलचस्प इसकी बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है इसे सिंगल चार्जिंग में करीब दो महीने तक यूज किया जा सकता है. इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल हम आपको नीचे बता रहे हैं.

Blackview Active 8 Pro के स्पेसिफिकेशन

Blackview Active 8 Pro

ब्लैकव्यू के इस लेटेस्ट टैबलेट में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो G99 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो 6 नेनोमीटर तकनीक पर काम करता है. यह प्रोसेसर 8 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. टैबलेट ओटीजी, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा भी कई कमाल की सुविधाएं इसमें दी गई हैं.

बैटरी

ब्लैकव्यू कंपनी ने इसमें तगड़ी लाइफ वाली बैटरी दी है. जो कि 22,000mAh की पॉवर के साथ आती है. इसके साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जर दिया जाता है. कंपनी दावा करती है इसे स्टैंडबाय मोड में 1,440 घंटे यूज किया जा सकता है. इसके साथ एक स्टाइलिश पैन भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें : Itel A60s फोन मार्केट में ला देगा बवंडर, कम कीमत में सामने नहीं टिकेंगे बड़े-बड़े धुरंधर

कैमरा

इसमें 16.48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों ही पैनल पर सेम कैमरा मिलता है. इसका प्रभावशाली कैमर बढ़िया फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर देता है.

Blackview Active Pro 8 Price

इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप 10 जुलाई के बाद खरीद सकेंगे, इसकी अनुमानित कीमत $239.99 (करीब 19 हजार रुपये हो सकती है. हालांकि, ये शुरुआती कीमत है. बता दें पहले 200 ग्राहकों को ब्लूटूथ कीबोर्ड भी मुफ्त में दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version