Site icon Bloggistan

लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं ये बेहतरीन phones, जानें क्या है ऐसा इनमें खास

Best Selling Phones

Best Selling Phones

Best Selling Phones: दुनिया भर में हर रोज 100 से अधिक फोन मार्केट में लॉन्च किए जाते हैं. तो दूसरी तरफ भारत में हर महीने कम से कम 10 फोन अपडेट वर्जन में या फिर नया फोन जरूर लॉन्च होता है. वहीं आज के समय में भारत में मोबाइल का व्यापार कितना अधिक बढ़ चुका है कि एक ही फोन के अलग-अलग वेरिएंट मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. जिसको लेकर सभी कंपनियां दावा करती है कि उनका फोन कैमरा और फीचर्स के साथ-साथ कीमत में भी लोगों के लिए काफी किफायदी साबित होता है.

खैर अगर आप मार्केट में या फिर शोरूम से नया फोन खरीदने का प्लानिंग बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे फोन बताने वाले हैं जो आज के समय में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है. जब कभी भी लोग शोरूम पर जाते हैं तो इन फोन को पहले प्रेफरेंस देना पसंद करते हैं. तो चलिए शुरू करते है.

ये भी पढ़ें: महज इतनी कीमत में मिल रहे ये धांसू फीचर्स वाले Tablet, जानें कहां चल रहा ऑफर

ये है लिस्ट

• iPhone 14 pro Max:- जिसकी कीमत 1,27,999 रुपए से लेकर 1,49,900 रुपए है. हालंकि, ये कीमत वेरिएंट के अनुसार बदलती है.

• iPhone 14 pro:- की कीमत 1,19,900 रुपए से लेकर 1,30,999 रुपए है. लेकिन में में बदलाव वेरिएंट के अनुसार होता रहता है.

• iPhone 13:- की कीमत 55,699 रुपए से लेकर 64,900 रुपए है. कीमत वेरिएंट के अनुसार बदलती है.

• iPhone 14:- की कीमत 64,999 रुपए से लेकर 82,990 रुपए है. कीमत वेरिएंट के अनुसार बदलती है.

• iPhone 11:- इसकी कीमत 38,000 रुपए से लेकर 54,900 रुपए है. हालंकि, ये कीमत वेरिएंट के अनुसार बदलती है.

• Samsung galaxy S23 Ultra:- की कीमत 1,24,999 रुपए से लेकर 1,34,709 रुपए है.

• Samsung galaxy A14 5G:- की कीमत 15,498 रुपए से लेकर 20,999 रुपए है.

• Samsung galaxy S34 5G:- इसकी कीमत 28,999 रुपए से लेकर 30,999 रुपए है. हालंकि, ये कीमत वेरिएंट के अनुसार बदलती है.

नोट:- ऊपर आर्टिकल में बताए गए कीमत और स्मार्टफोन की लिस्ट का नाम को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. ये नाम और कीमत अलग अलग प्लेटफार्म से लिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version