Site icon Bloggistan

ASUS Zenbook S 13: आ गया सबसे सस्ता मजबूत लैपटॉप,दी गई है दमदार बैटरी और प्रोसेसर भी है धांसू

ASUS Zenbook S 13

ASUS Zenbook S 13

हाल ही में ASUS ने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारत में ASUS Zenbook S 13 OLED को लॉन्च किया है. आसूस की इस नई पेशकश में 13.3-इंच OLED डिस्प्ले 2880 × 1800 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 550 निट्स पीक ब्राइटनेस और 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ प्रदान की गई है. ये लेटेस्ट डिवाइस जेनबुक एस 13 ओएलईडी दो प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन में आता है और ये दोनों इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स के साथ हैं. यहां इसी के बारे में हम जान रहे हैं.

ASUS Zenbook S 13 के फीचर्स

ASUS Zenbook S 13

इस लैपटॉप में हैवी टास्किंग के लिए Intel Core i5-1335U प्रोसेसर सुनियोजित किया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट इंटेल कोर i7-1355U सीपीयू के साथ आता है. दोनों में ही Intel Iris Xe ग्राफ़िक कार्ड लगाया गया है. लैपटॉप 32GB LPDDR5 रैम और 1TB SSD स्टोरेज को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही लैपटॉप में 180-डिग्री हिंज भी है और इसमें 32GB LPDDR5 रैम और 1TB M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज तक का सपोर्ट प्रदान किया गया है. इसमें एक बिल्ट-इन स्पीकर, बिल्ट-इन ऐरे माइक्रोफोन और कॉर्टाना वॉयस-रिकग्निशन सपोर्ट के साथ प्रीमियम हरमन/कार्डन स्पीकर की सुविधा भी दी गई है.

कनेक्टिविटी और बैटरी

इसमें 63Whrs की बैटरी है. जेनबुक एस 13 OLED को 65W AC एडाप्टर से चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 वायरलेस कार्ड, एक यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए पोर्ट, 2 थंडरबोल्ट पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं. सॉफ्टवेयर के तौर पर इसमें विंडोज 11 प्री-लोडेड आता है. यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 के साथ पहले से इंस्टॉल आता है.

ये भी पढ़ें- THreads ने एक और धांसू फीचर किया शुरू,यूजर्स को होगा अब ये बड़ा फायदा,देखें डिटेल

ASUS Zenbook S 13 के स्पेसिफिकेशन

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version