Site icon Bloggistan

Aditya L1 Launch: इसरो ने फिर रचा इतिहास,आदित्य L1 हुआ लॉन्च,पढ़ें पूरी डिटेल

Aditya L1 Launch

Aditya L1

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग करने के बाद अब इसरो (ISRO) ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है. जी हां इसरो ने सूर्य मिशन के तहत Aditya L1 को लॉन्च कर दिया है. सुबह 11:50 पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से इसे छोड़ा गया है.

125 दिन तक करेगा यात्रा

Aditya L1 आज से 125 दिन बाद अपने सूर्य के नजदीक अपने पॉइंट L1 तक पहुंच जाएगा. बता दें जिस पॉइंट को L1 कहा जा रहा है वह पॉइंट सूर्य के नजदीक है इस पॉइंट पर कोई भी सैटेलाइट या अन्य वस्तु गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में नहीं आता है जिसके कारण गुरुत्वाकर्षण शक्ति से बचकर वहां पर सैटेलाइट अपना काम कर सकता है इसीलिए ISRO ने L1 को अपनी खोज के बिंदु के रूप में चुना है.

ये भी पढ़े: Smartphone से एक क्लिक में खींची गई फोटो, दिला सकती है 5 लाख नकद, ये कंपनी दे रही शानदार मौका

सूर्य की गतिविधियों की करेगा खोज

इसरो का आदित्य L1 पृथ्वी के चारों तरफ 16 दिन तक चक्कर लगाएगा इसके बाद सूर्य के लिए अपने 109 दिन की यात्रा शुरू करेगा. L1 पॉइंट पर पहुंचने के बाद यह सूर्य की गतिविधि को समझने की खोज को शुरू करेगा और फिर वहां से महत्वपूर्ण डाटा भेजना शुरू करेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version