Site icon Bloggistan

IND vs WI: हार के बाद राहुल ने बनाया ऐसा बहाना, सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

IND vs WI

IND vs WI

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पांच मैचों के टी20 सीरीज का कल अंत हो गया. भारत ने यह मुकाबला गवा दिया.वेस्ट इंडीज़ की टीम ने यह मुकाबला 3-2 से अपने नाम किया. वही हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ के हाथो मत खानी पड़ी. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 165 रन बनाए थे और वेस्ट इंडीज़ को 166 रनो का लक्ष्य दिया था. वेस्ट इंडीज़ ने ओवर रहते ही यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ ऐसा खा जिसे सुन आप भी सर पकड़ लेंगे. राहुल द्रविड़ ने क्या कुछ कहा आपको बताते हैं.

हार के बाद राहुल ने क्या कहा?

IND vs WI

हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा टीम ने शुरुआती दो मैच हारने के बाद अच्छी वापसी की, टीम ने लगातार 2 मैच जीते. वही आगे वह कहते हैं के टीम आखिरी मैच नही जीत पाई और सीरीज हार गई साथ ही उन्होंने यह भी माना के टीम से गलतियां हुई. बल्लेबाज़ों को लेकर भी राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दे डाला राहुल ने कहा के भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकती थी. अंत में उन्होंने सीरीज हारने का दुख भी जताया.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: किंग के तूफानी पारी के आगे उड़ गई टीम इंडिया, सालों बाद वेस्टइंडीज़ ने जीता सीरीज

क्या सच में युवा टीम थी?

IND vs WI

हैरत को बात यह है के जिस टीम को राहुल द्रविड़ युवा टीम बता रहे हैं उसमे से कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल जैसे बड़े मुकाबले खेल चूके हैं. ज्यादा तर खिलाड़ियों का परफॉमेंस आईपीएल में काफी शानदार भी रहा है. चाहे वो शुभमन गिल हो या फिर यशस्वी जायसवाल. लेकिन हारने के बाद टीम को युवा बता देना यह टीम इंडिया पर शोभा नही देता खास कर टी 20 जैसे मुकाबलों में. साथ ही टीम के पास दुनिया की बाकी टीमों से बेहतर कोच, सपोर्ट स्टाफ और दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं. टीम इंडिया के रवैए से ऐसा लगता है जैसे उन्हें इस सीरीज को गवाने का ज्यादा दुख नही है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version