Site icon Bloggistan

ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup, Australia vs Pakistan

Australia vs Pakistan

ICC World Cup: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्वकप का 10वां वार्मअप मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला हैदराबाद में हो रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत की है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है. यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास है. इससे पहले पाकिस्तान ने वार्मअप का पहला मुकाबला गवा दिया है. वही ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला रद्द हो गया था.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने क्या कहा

Australia vs Pakistan

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कहा “हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे.” बल्लेबाज़ी के निर्णय पर कमिंस ने कहा “सामान्य तौर पर, आमतौर पर यह उच्च अंक का मुकाबला होता है. कुछ बल्लेबाजों के लिए बीच में कुछ समय बिताने का अच्छा मौका है. मुझे लगता है कि 50 ओवर होने और गेंदबाजों द्वारा 10 ओवर फेंकने से कुछ चुनौतियाँ आती हैं.”

शादाब खान के हाथों में कमान

वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कप्तानी में बदलाव किया है. पाकिस्तान ने शादाब खान को बाबर आज़म की जगह कप्तान चुना है. शादाब ने टॉस हार कहा “बाबर ठीक है. वह आराम करना चाहते थे. रिजवान भी आराम कर रहे हैं. हम एक परिवार की तरह हैं. हम एक अच्छे दोस्त हैं. यही हमारी टीम की खूबसूरती है. हम एक टीम के रूप में जीतेंगे या हारेंगे. जीतना हमेशा एक आदत है. हम जीत चाहते हैं. हमारी टीम के लिए यहां से कुछ आत्मविश्वास हासिल करने का शानदार मौका.”

ये भी पढे़ : Asian Games: भारत ने नेपाल को दी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया की टीम

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, मार्नस लाबुस्चगने, मार्कस स्टोइनिस , सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, एडम ज़म्पा.

पाकिस्तान की टीम

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी , हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version