Site icon Bloggistan

Asian Games: भारत ने नेपाल को दी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह, देखें मैच का हाल

Asian Games

Asian Games IND vs NEP

Asian Games: भारतीय टीम ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट में इतिहास रच दिया. भारत ने नेपाल को 23 रनो से मात दी. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था. भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में धुंआधार पारी खेली. साथ ही इस बड़े मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

कैसी रही भारत की पारी

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. भारत की और से ओपनिंग बल्लेबाज़ी करने आए ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 103 रन बनाए. कप्तान ऋतुराज गैवाड इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाएं. वह 23 गेंदों पर 25 रन बना पवेलियन लौट गए. वहीं यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. यशस्वी ने 49 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. हालाकि इस इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया. तिलक वर्मा ने महज़ 2 रन बना कर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने महज़ 5 रन बना कर पवेलियन लौट गाएं.

ये भी पढे़ : ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड से आज भिड़ेगी साउथ अफ्रीका, जाने पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन

गेंदबाजों ने किया कमाल

Sai Kishore

वहीं शिवन दुबे और रिंकू सिंह ने भी इस मुकाबले में अच्छी पारी खेली. शिवम दुबे ने 19 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 37 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 202 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम को भारत के गेंदबाजों ने खूब परेशान किया. गेंदबाजी में शादाब खान और रवि बिश्नोई को 3-3 सफलता मिली. जबकि अर्शदीप के खाते में दो और साई को एक सफलता हाथ लगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version