Site icon Bloggistan

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने Pakistan Cricket पर कसा तंज, कप्तान बदलने को लेकर कही बड़ी बात

Pakistan Cricket: भारत में हुए विश्वकप के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा देना पड़ा. रिपर्ट्स के मुताबिक बाबर इस्तीफा नहीं देना चाहते थे लेकिन उन पर दबाओ बनाया गया और इस्तीफा लिया गया. वहीं अब पाकिस्तान अपने नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जायेगी. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.

कप्तान बदलने पर क्या बोले

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूरी तरह से घेर दिया. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज इयान चैपल ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर बात करते हुआ कहा “यह बेहद अफसोस वाली बात है. मैं मानता हूं कि बाबर आजम एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हो सकता है पाकिस्तान को उनसे अच्छा कप्तान मिल जाए लेकिन यह पाकिस्तान की हमेशा से आदत रही है. वे लगातार कप्तान बदलते रहे हैं.” हालाकि ये बात चैपल ने बिल्कुल दुरुस्त कही. दरअसल वक्त वक्त में पाकिस्तान में कई कप्तान बदले जा चुके है.

ये भी पढे़ :गुजरात छोड़ने के बाद इमोशनल हुए Hardik Pandya, कह डाली दिल की बात

कैसे रहे हैं पाकिस्तान के रिकॉर्ड्स

वहीं ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के रिकॉर्ड्स को लेकर चैपल ने कहा “पाकिस्तान के साथ दिक्कत यह है कि उनका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. यहां तक कि जब उनके पास शानदार गेंदबाजों और बल्लेबाजों से सजी हुई टीम थी, तब भी वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेल पाए. वर्तमान में भी पाकिस्तान के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर मौजूद बाउंस पर पाक फास्टर्स हमेशा संघर्ष करते रहे हैं.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version