Site icon Bloggistan

Harleen Deol : बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देता है टीम इंडिया की इस खिलाड़ी का स्टाइल, देखें तस्वीरें

Cricketer Harleen Deol

Cricketer Harleen Deol

Harleen Deol: आज हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं वो टीम इंडिया की प्लेयर हरलीन देओल(Cricketer Harleen Deol ) हैं. हरलीन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनका स्टाइल लोगों को काफी पसंद आता  है.उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. बता दें कि, हरलीन चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. हरलीन देओल एक शानदार बल्लेबाज हैं. हरलीन ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल एक शानदार कैच लपका था, जिसके बाद वो सुर्खियों में आईं थीं.

Cricketer Harleen Deol

हरलीन क्रिकेट की इतनी दीवानी हैं कि, उन्होंने 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. हरलीन के पिता का नाम बघेल सिंह है. वहीं उनकी मां का नाम चरणजीत कौर देओल है.हरलीन चंडीगढ़ से भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. हरलीन दाएं हाथ की बल्लेबाज के साथ ही दाएं हाथ की लेग स्पिनर भी हैं.

Cricketer Harleen Deol

हरलीन के शुरुआत के दिनों की बात की जाएं तो उन्होंने पंजाब के लिए खेला और फिर हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती थीं.हरलीन ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था.सोशल मीडिया की बात करें तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Cricketer Harleen Deol

हरलीन देओल ने अपने टी20 करियर की बात करें तो 4 मार्च 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी. हरलीन देओल ने आईपीएल का पहला मैच Trailblazers की तरफ से साल 2019 में Supernova के खिलाफ खेला था. उन्होंने इसमें 100 रनों की दमदार पार्टनरशिप स्मृति मंधाना के साथ पूरी की थी.

ये भी पढ़ेंAxar Patel Wedding: केएल राहुल के बाद एक और क्रिकेटर अक्षर पटेल ने लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Exit mobile version