Site icon Bloggistan

Asia Cup: एशिया कप में रहा है भारत का दबदबा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: एशियाई देशों का सबसे बड़ा मुकाबला एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सभी टीमों ने इस मुकाबले को लेकर अपनी कमर कस ली है. वही 17 अगस्त को इस मुकाबले का फाइनल खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम अपने मुकाबले की आगाज़ पाकिस्तान के साथ करेगी. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान श्रीलंका में आमने-सामने दिखाई देंगे. वहीं आपको बताते चले कि एशिया कप में शुरू से ही भारत का दबदबा रहा है पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देश इस सूची में काफी पीछे नजर आते हैं.

6 बार जीता खिताब

साल 1984 में जब एशिया कप का पहला मुकाबला खेला गया था तब भारत ने इस मुकाबले को जीत एशिया कप का पहला खिताब अपने नाम किया था. अगर सबसे ज्यादा कप जीतने की बात करें तो इस सूची में भारत टॉप पर है. भारत में सबसे ज्यादा 6 बार एशिया कप जीता हैं. साल 1984 के बाद 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 भारत ने यह कप घर लाया है. वहीं भारत ने एशिया कप में कुल 49 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 31 मुकाबले में भारत को जीत मिली है. वहीं भारत के बाद अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप अपने नाम किया है तो वह श्रीलंका है. पाकिस्तान इस सूची में कहीं पीछे नजर आता है.

यह भी पढ़े:- Asia Cup: रोहित सभालेंगे नेपाल टीम की कमान, जानें कैसे है ये संभव

पकिस्तान से आगे है श्रीलंका

भारत के बाद श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया है. वही इस सूची में पाकिस्तान श्रीलंका के नीचे नजर आता है. पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार ही एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया है. पहली बार साल 2000 और दूसरी बार साल 2014 में पाकिस्तान ने इस मुकाबला को जीता था. गौरतलब हो के इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है. एशिया कप के कई मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, वही भारत का मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा आपको बता दें अभी तक भारतीय टीम ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की है उम्मीद की जा रही है कि भारत जल्द ही अपनी टीम की घोषणा करेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version