Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 का 5वां मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वह फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लेगी. लेकिन आपको बता दें श्रीलंका का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 8 वनडे मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है.
Asia Cup: श्रीलंका के लिए बड़ी चुनौती
श्रीलंकाई टीम के लिए यह मुकाबला काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है. श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में आखिरी बार जीत दर्ज किया था. उसके बाद टीम ने 8 वनडे मैच खेले हैं और इन सभी में श्रीलंका को हर का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने आखिरी मुकाबला पाकिस्तान से साल 2019 में खेला था, जिसमें उसे हार झेलनी पड़ी थी.
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं, दरअसल श्रीलंका के खिलाफ अक्सर बाबर आजम का बल्ला चला है. पिछले कई मुकाबले में उन्होंने तीन शतकीय पारी खेली है. जिसके कारण कहा जा रहा है कि बाबर टीम को जीत की ओर ले जा सकते हैं और श्रीलंका को इस मुकाबले में मात मिल सकती है.
ये भी पढ़े:Asia Cup: भारत ने जीत के साथ फाइनल में जगह की पक्की, जानें भारत-श्रीलंका मैच का पूरा हाल
Asia Cup: कैसा रहा पाकिस्तान का सफर
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. पाकिस्तान ने अपना पहला मुकाबला 200 से अधिक रनों से जीता था जो के नेपाल के खिलाफ था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले थे. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. वही उसके बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान को बड़ी हार मिली थी. वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान मैदान में उतरने के लिए तैयार है, अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस मुकाबले में क्या कुछ खास कर पाती है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें