Site icon Bloggistan

Asia Cup: भारत ने जीत के साथ की शुरुआत, टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय, देखें प्लेइंग इलेवन

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहम मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जा रहा है. भारत ने इस मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत की है. दरअसल एशिया कप के इस तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है. गौरतलब हो के पाकिस्तान और भारत दोनो 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में आमने सामने है. ऐसे में फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे है.

रोहित ने टॉस जीत क्या कहा?

Asia Cup

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है. रोहित ने टॉस जीत कहा “हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, आसपास थोड़ा मौसम खराब है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकता. अच्छा क्रिकेट खेलना है, आपको चुनौती को स्वीकार करना होगा, स्थिति को स्वीकार करना होगा”. आगे रोहित कहते है “वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद हमें कुछ समय का अवकाश मिला, हर कोई बैंगलोर में उन अभ्यासों और चुनौतियों के लिए तैयार था. देखते है कि हम इस टूर्नामेंट में क्या हासिल कर सकते हैं.” रोहित ने कहा “दिन के अंत में हमें यह देखना होगा कि एक टीम के रूप में हम क्या हासिल कर सकते है.” आगे वह कहते है “अय्यर वापस आ गए हैं, बुमरा वापस आ गए हैं और हमें तीन सीमर मिल गए हैं. दो स्पिनर कुलदीप और जड़ेजा भी हैं”.

बाबर आज़म ने क्या कहा?

Asia Cup

पाकिस्तान के लिए यह अच्छी शुरुआत नही हुई है. पाकिस्तान की टीम हार गई. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा “यहां काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए हम परिस्थितियों को जानते हैं. शीर्ष टीमें खेल रही हैं इसलिए एशिया कप अच्छा है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. हम उसी संयोजन के साथ खेल रहे हैं, कोई बदलाव नहीं. अच्छा प्रदर्शन करने से आपको हमेशा आत्मविश्वास मिलता है, हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. यह एक उच्च तीव्रता वाला मैच है, हम शांत रहने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच देखना है फ्री में? जान लीजिए यह कुछ खास टिप्स

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version